
सौरभ जोशी ने जैसे ही अपनी शादी का व्लॉग शेयर किया, सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोल्स की बाढ़ आ गई. दुल्हन के बालों से लेकर डांस में गिरने तक… हर चीज़ चर्चा में है.

वायरल फुटेज में दुल्हन गिरने के बाद हाथ की चोट दिखाती है, लेकिन सौरभ कैमरा सजावट पर घुमा देते हैं. इसी वजह से लोग उन्हें "Emotionless Groom" तक बोलने लगे.

अब एक नई क्लिप वायरल है, जिसमें सौरभ खाने की टेबल पर व्लॉगिंग कर रहे हैं और दुल्हन उन्हें अपने पास बैठने को कहती है.

दुल्हन के कहने पर सौरभ जवाब देते हैं. इधर मेरी बैठी है, उधर तुम्हारी मम्मी बैठी हैं. फैंस को ये लाइन खूब अटपटी लगी.

दुल्हन सौरभ से प्यार से कहती है, मेरी मम्मी शिफ्ट हो जाएंगी, आप इधर आओ. लेकिन…

दुल्हन की बात इग्नोर करते हुए सौरभ तुरंत कैमरा खाने की प्लेट्स पर घुमा देते हैं और वेटर से पूछते हैं. “ये क्या है? सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल करते हैं कि “भाई शादी हुई है या फूड व्लॉग?”

लोगों का कहना है कि नए कपल में बॉन्डिंग कम नजर आ रही है. कमेंट्स में लिखा जा रहा है. शादी में भी व्लॉगिंग मोड ON. लड़की बेचारी बुला रही है और भाई को पनीर में दिलचस्पी है.