Operation Swadesh: ईरान में जारी सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों और बिगड़ते हालात के बीच भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस मिशन को ‘ऑपरेशन स्वदेश’ नाम दिया गया है. इसके तहत पहली विशेष फ्लाइट आज तेहरान से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.
केंद्र सरकार ने यह कदम ईरान में सुरक्षा स्थिति लगातार खराब होने और हिंसा बढ़ने के मद्देनजर उठाया है. विदेश मंत्रालय ने पहले ही ईरान की यात्रा को लेकर भारतीय नागरिकों के लिए सख्त एडवाइजरी जारी कर दी थी.
ईरान में मौजूद हैं करीब 10 हजार भारतीय
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस समय ईरान में लगभग 10,000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं. इनमें छात्र, कारोबारी, तकनीकी विशेषज्ञ और अन्य पेशेवर शामिल हैं. इनमें से करीब 2,500 से 3,000 छात्र ऐसे हैं, जो ईरान के अलग-अलग मेडिकल विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं.
बढ़ती हिंसा और अस्थिर हालात को देखते हुए छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर वापस लाने की योजना बनाई गई है.
छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा, पासपोर्ट जमा
जम्मू और कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (JKSA) ने जानकारी दी है कि ईरान में मौजूद सभी भारतीय छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है. भारतीय दूतावास ने छात्रों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी और पासपोर्ट एकत्र कर लिए हैं.
JKSA के अनुसार, पहले बैच में शामिल छात्रों को शुक्रवार सुबह 8 बजे तक तैयार रहने को कहा गया है. अंतिम सूची देर रात साझा की जाएगी.
पहले बैच में किन यूनिवर्सिटी के छात्र?
पहली उड़ान से जिन छात्रों को भारत लाया जाएगा, उनमें शामिल हैं:
इन संस्थानों के कुछ छात्रों को प्राथमिकता सूची में रखा गया है. आने वाले दिनों में हालात के अनुसार और उड़ानें संचालित की जाएंगी.
विदेश मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी
विदेश मंत्रालय ने ईरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे:
दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल
ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी की है:
हेल्पलाइन नंबर:
ईमेल:
cons.tehran@mea.gov.in
दूतावास ने यह भी अपील की है कि जो भारतीय नागरिक अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे जल्द से जल्द पंजीकरण करें.
रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन लिंक
ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक इस लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:
https://www.meaers.com/request/home
यह लिंक भारतीय दूतावास की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
यदि ईरान में इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण कोई नागरिक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहा है, तो भारत में मौजूद उनके परिवार के सदस्य उनकी ओर से पंजीकरण कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Dhurandhar: छठे गुरुवार भी 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, तोड़ा स्त्री 2 और छावा का रिकॉर्ड, जानें कमाई