भारत की समुद्री सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव, कोस्ट गार्ड्स ने 9 क्रू मेंबर्स को किया गिरफ्तार

    कोस्ट गार्ड्स ने अरब सागर के रास्ते भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को पकड़ लिया, जिस पर नौ क्रू सदस्य सवार थे.

    Coast Guard seizes Pakistani boat with 9 crew members for illegal entry into Indian waters
    Image Source: Social Media

    भारत की समुद्री सुरक्षा को एक बड़ी सफलता मिली जब इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने 14 जनवरी की रात पाकिस्तान द्वारा भारतीय जलक्षेत्र में घुसपैठ की एक साजिश को विफल कर दिया. कोस्ट गार्ड्स ने अरब सागर के रास्ते भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को पकड़ लिया, जिस पर नौ क्रू सदस्य सवार थे. यह ऑपरेशन भारतीय समुद्री सीमा की सुरक्षा और कानून प्रवर्तन में कोस्ट गार्ड्स की दृढ़ प्रतिबद्धता को उजागर करता है.

    अंधेरे का फायदा उठाने की कोशिश में पाकिस्तानी क्रू

    14 जनवरी की रात को अरब सागर में गश्त के दौरान एक इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास भारतीय जलक्षेत्र में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को देखा. जब कोस्ट गार्ड ने नाव को चुनौती दी, तो नाव के चालक दल ने भागने की कोशिश की और पाकिस्तान की तरफ रुख किया. इस दौरान, पाकिस्तानी क्रू के सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोस्ट गार्ड के जहाज ने उनकी हरकतों को नाकाम करते हुए नाव को भारतीय जलक्षेत्र में रोक लिया.

    पाकिस्तानी नाव को जब्त कर पोरबंदर लाया गया

    नाव पर सवार कुल 9 पाकिस्तानी क्रू सदस्य थे, जिन्हें कोस्ट गार्ड्स द्वारा पकड़ लिया गया. नाव का नाम 'अल-मदीना' था और इसे अब भारतीय तट पर पोरबंदर ले जाया जा रहा है. वहां, संबंधित एजेंसियां नाव की पूरी जांच और पूछताछ करेंगी. यह कार्रवाई समुद्री निगरानी और कानून प्रवर्तन के तहत की गई, जो यह साबित करती है कि भारतीय कोस्ट गार्ड्स अपनी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में पूरी तरह से समर्पित हैं.

    ये भी पढ़ें: ईरान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की तैयारी, सरकार शुरू कर सकती है बड़ा अभियान