पत्नी की दरिंदगी! पति का किया कत्ल, ग्राइंडर से काटी लाश, पॉलिथीन में भरे टुकड़े, फिर ऐसे ठिकाने लगाया शव

    Sambhal Murder Case: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बेहद चौंकाने वाला अपराध सामने आया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी.

    Sambhal Murder Case wife Ruby killed husband Rahul crime news
    Image Source: Social Media

    Sambhal Murder Case: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बेहद चौंकाने वाला अपराध सामने आया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इस मामले में जहां एक तरफ पत्नी की निर्दयता उजागर हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इस हत्या के बाद की घटनाओं ने पुलिस की जांच को भी नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया. मृतक राहुल की पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया, इसके बाद शव के टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगा दिया. अब इस हत्या के मामले में एक-के-बाद-एक चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं, जिनसे न सिर्फ हत्या की भयावहता का पता चलता है, बल्कि उसमें शामिल लोगों की दुष्टता भी सामने आ रही है.

    बच्चों ने खोली मां की सच्चाई

    रूबी और राहुल के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें 10 साल की एक बेटी ने इस मामले में बेहद चौंकाने वाली जानकारी दी. बेटी ने बताया कि वह कई बार देख चुकी थी कि उसके घर में गौरव, सौरभ और अभिषेक जैसे लोग आते थे. ये लोग उन्हें चॉकलेट देकर घर से बाहर भेज देते थे. जब उन्होंने इन लोगों के आने का विरोध किया तो उन्हें धमकी दी जाती थी. इसके अलावा, बेटी ने यह भी खुलासा किया कि उसकी मां राहुल को रास्ते से हटाने की बातें करती थी. इन सब बातों से साफ हो गया कि बच्चों के सामने ही यह सारा खेल खेला जा रहा था. अब यह मासूम अपनी मां के लिए फांसी की सजा की मांग कर रही है.

    राहुल की हत्या का कारण

    राहुल और रूबी के रिश्ते में दरार उस समय आई जब राहुल ने 18 नवंबर को अपनी पत्नी को उसके प्रेमी गौरव के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इस घटना के बाद राहुल ने अपनी पत्नी से गुस्से में आकर मारपीट की और उसे धमकी दी कि वह उसका जुलूस निकालेंगे. इस घटना के बाद रूबी और गौरव ने मिलकर एक खौफनाक योजना बनाई और राहुल की हत्या कर दी. अगले दिन यानी 19 नवंबर को दोनों ने बाजार से बैग, पॉलिथीन और ग्राइंडर मशीन खरीदी, ताकि राहुल के शव को काटकर ठिकाने लगाया जा सके.

    शव के टुकड़े करने की सनसनीखेज घटना

    15 दिसंबर को पुलिस को एक नाले में कटा हुआ शव मिला, जिसमें सिर और कुछ अंग गायब थे, लेकिन एक बाजू था, जिस पर एक टैटू था. इस टैटू की मदद से पुलिस ने शव की पहचान की और पता चला कि यह शव राहुल का है. मृतक की पहचान रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गंवा निवासी राहुल के रूप में हुई. शव के टुकड़े मिलने के बाद पुलिस ने जांच में तेजी दिखाई और जल्द ही हत्या के मुख्य आरोपी रूबी और गौरव को गिरफ्तार कर लिया.

    गुमशुदगी की रिपोर्ट और पुलिस जांच

    रूबी ने 24 नवंबर को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस को शुरू से ही उसकी भूमिका संदिग्ध लगी. जांच के दौरान पता चला कि राहुल 18 नवंबर से लापता था, और उसकी हत्या को लेकर कई सुराग मिले थे. पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद रूबी और गौरव से सब कुछ उगलवाया. अब पुलिस इस मामले में अन्य सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जो इस हत्या के मामले में शामिल हो सकते हैं.

    हत्या के मामले में आगे की कार्रवाई

    पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और मशीन को बरामद कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस मामले में रुचि रखने वाले अन्य आरोपी भी जल्द ही पकड़े जा सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल! बाप का गला घोंटा, मां को आरी से काटा; बेरहम बेटे ने खौफनाक वारदात को ऐसे दिया अंजाम