Big Battery Phone: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बैटरी लाइफ हमेशा से सबसे बड़ी चिंता रही है. दिन में बार-बार चार्जर ढूंढना अब लोगों को खलने लगा है. इसी जरूरत को देखते हुए Realme भारत में एक ऐसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है, जो बैटरी के मामले में अब तक का सबसे बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है. चर्चा है कि कंपनी 10,000mAh की जबरदस्त बैटरी वाला फोन लॉन्च करने जा रही है, जो फोन और पावर बैंक के बीच की दूरी लगभग खत्म कर देगा.
फिलहाल यह डिवाइस टीज़र स्टेज में है, लेकिन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर इसकी मौजूदगी यह साफ इशारा कर रही है कि लॉन्च का समय अब ज्यादा दूर नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन Realme की P-सीरीज का हिस्सा हो सकता है.
कब तक आ सकता है 10,000mAh बैटरी वाला Realme फोन?
टेक इंडस्ट्री में भरोसेमंद टिप्सटर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि Realme का एक स्मार्टफोन, जिसका मॉडल नंबर RMX5107 बताया जा रहा है, उसे BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है. उनके मुताबिक, यह डिवाइस भारत में जनवरी के अंत तक लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सामने आने की पूरी उम्मीद है.
बड़ी बैटरी वाले फोन की रेस हुई तेज
हाल के महीनों में चीन के बाजार में 10,000mAh या उससे भी ज्यादा बैटरी वाले स्मार्टफोन्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. खास बात यह है कि अब ऐसे फोन भारी और मोटे नहीं होते, बल्कि स्लिम डिजाइन में भी बड़ी बैटरी दी जा रही है. इस सेगमेंट में Honor जैसी कंपनियां पहले ही आगे निकल चुकी हैं और अब Realme इसे भारत जैसे बड़े बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. जानकारों का मानना है कि Realme का यह फोन हाई-मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है, क्योंकि इस साल स्मार्टफोन की कीमतों में हल्का इजाफा देखने को मिला है.
इतनी बड़ी बैटरी फोन में कैसे हो रही है फिट?
अब सवाल उठता है कि स्मार्टफोन में इतनी विशाल बैटरी आखिर संभव कैसे हो पा रही है? दरअसल, इसके पीछे नई सिलिकॉन-कार्बन ग्रेड बैटरी टेक्नोलॉजी का हाथ है. यह तकनीक बैटरी की एनर्जी डेंसिटी को बढ़ाती है, जिससे कम जगह में ज्यादा mAh की बैटरी फिट की जा सकती है. Realme पहले ही 7,000mAh बैटरी वाले फोन लॉन्च कर चुकी है, लेकिन अब सीधे 10,000mAh की ओर बढ़ना इस बात का संकेत है कि स्मार्टफोन इंडस्ट्री किस दिशा में जा रही है. अगर यह फोन तय समय पर लॉन्च होता है, तो भारत में लंबी बैटरी लाइफ चाहने वाले यूजर्स के लिए यह एक बड़ा आकर्षण साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: धड़ाम हो गई Apple के इस प्रीमियम फोन की कीमत, यहां मिल रहा शानदार डिस्काउंट, ऐसे उठाएं मौके का फायदा