45 की Age में भी गजब है श्वेता तिवारी का फैशन सेंस, मदर कर सकती हैं ये लुक ट्राई

    45 की Age में भी गजब है श्वेता तिवारी का फैशन सेंस, मदर कर सकती हैं ये लुक ट्राई

    अगर आप श्वेता तिवारी की तरह यंग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो कॉटन प्रिंटेड सूट एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस लुक में श्वेता ने व्हाइट फ्लोरल प्रिंट सूट पहना है. लाइट मेकअप और खुले बाल उनके लुक को फ्रेश और यूथफुल बना रहे हैं.

    45 की Age में भी गजब है श्वेता तिवारी का फैशन सेंस, मदर कर सकती हैं ये लुक ट्राई

    चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए श्वेता यहां डार्क ब्लू कुर्ते में नजर आ रही हैं, जिस पर रेड प्रिंट है. इसके साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्ट रेड दुपट्टा और हैवी चांदबाली पहनी है, जो पूरे लुक को क्लासी बना रही है.

    45 की Age में भी गजब है श्वेता तिवारी का फैशन सेंस, मदर कर सकती हैं ये लुक ट्राई

    इस तस्वीर में श्वेता ने लाइट कलर का ए-लाइन कुर्ता सेट चुना है. मैचिंग दुपट्टा और मिनिमल मेकअप के साथ उनका यह लुक साबित करता है कि जितना सिंपल आउटफिट, उतना ज्यादा यंग लुक.

    45 की Age में भी गजब है श्वेता तिवारी का फैशन सेंस, मदर कर सकती हैं ये लुक ट्राई

    रेड कुर्ता सेट में श्वेता का अंदाज़ बेहद एलिगेंट लग रहा है. सूट पर गोल्डन धागे का वर्क और स्लीव्स पर एंब्रॉयडरी दी गई है. इसके साथ प्लेन सिगरेट पैंट पहनकर उन्होंने लुक को बैलेंस और ग्रेसफुल रखा है.

    45 की Age में भी गजब है श्वेता तिवारी का फैशन सेंस, मदर कर सकती हैं ये लुक ट्राई

    साड़ी लुक की बात करें तो पर्पल कलर की साड़ी में श्वेता बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. बॉर्डर वर्क वाली साड़ी के साथ हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज, ग्लोसी मेकअप और वेवी कर्ल्स उनके लुक को यंग टच दे रहे हैं.

    45 की Age में भी गजब है श्वेता तिवारी का फैशन सेंस, मदर कर सकती हैं ये लुक ट्राई

    येलो साड़ी में श्वेता का लुक बेहद फ्रेश नजर आ रहा है. उन्होंने इसके साथ कॉन्ट्रास्ट पिंक ब्लाउज, चोकर नेकलेस और बिंदी लगाकर अपना लुक पूरा किया है. 40 मदर्स इस स्टाइल से आसानी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

    देश