
‘किस किस को प्यार करूं 2’ की रिलीज़ के बाद त्रिधा ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि चाहे वह मुक्का मारें या किसी सीन में किस करें, यह सब एक्टिंग का हिस्सा है. उनका यह बयान दर्शकों और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

त्रिधा ने बताया कि कपिल शर्मा के साथ काम करना बेहद खास और मजेदार रहा. सेट पर कई ऐसी परिस्थितियां आईं जो उन्होंने कभी सोची भी नहीं थीं, लेकिन इन अनुभवों ने उन्हें कॉमेडी के नए अंदाज़ सीखने में मदद की.

‘आश्रम’ की बबीता जैसी बोल्ड भूमिका के बाद त्रिधा को केवल बोल्ड ऑफर मिल रहे थे. लेकिन उन्होंने टाइपकास्ट होने से इंकार कर दिया और ऐसी स्क्रिप्ट चुनी, जो उन्हें स्ट्रॉन्ग और अलग महसूस कराती हो.

फिल्म में त्रिधा मीरा का किरदार निभा रही हैं, जो एनर्जी और कॉन्फिडेंस से भरा हुआ है. उनका कहना है कि यह रोल फिल्म के लिए बेहद अहम था और इसे निभाने का अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा.

त्रिधा ने स्वीकार किया कि कॉमेडी आसान दिखती है, लेकिन असल में इसे करना बहुत मुश्किल होता है. सही टाइमिंग, एक्सप्रेशन, नर्वसनेस और इमोशन्स को बैलेंस करना पड़ता है, जो उनके लिए एक बड़ा सीखने वाला अनुभव रहा.

लोगों ने उनसे पूछा कि जब फिल्म में चार हीरोइंस हैं, तो आपने इसे क्यों चुना. त्रिधा ने जवाब दिया कि अब जमाना बदल गया है, हीरोइन की संख्या से ज्यादा यह मायने रखता है कि किरदार कितना स्ट्रॉन्ग और इंटरेस्टिंग है.