Bharat Taxi: दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है. रोज़ाना मेट्रो से यात्रा करने के बाद स्टेशन से घर या ऑफिस तक पहुंचना अक्सर लोगों के लिए परेशानी भरा अनुभव बन जाता है. कहीं ऑटो वाले मनमाना किराया मांगते हैं, तो कहीं कैब बुक करने पर जेब पर भारी बोझ पड़ता है. अब इस समस्या का समाधान निकालने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक नई पहल शुरू की है.
DMRC ने बुधवार को सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड (STCL) के साथ एक आधिकारिक समझौता (MoU) किया है. इस साझेदारी के तहत मेट्रो यात्रियों को स्टेशन से अंतिम गंतव्य तक सस्ती, सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस सेवा को ‘भारत टैक्सी’ (Bharat Taxi) नाम दिया गया है.
10 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों से होगी शुरुआत
इस नई पहल के तहत दिल्ली-एनसीआर के 10 सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशनों को चुना जाएगा. DMRC अधिकारियों के मुताबिक, इन स्टेशनों का चयन एक विशेष यात्री सर्वे के आधार पर किया जाएगा, ताकि उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा सके जहां यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रहती है और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी की समस्या सबसे ज्यादा सामने आती है.
इन चयनित स्टेशनों पर यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म के तहत कई तरह की परिवहन सेवाएं मिलेंगी, जिनमें शामिल हैं:
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुई सेवा
पूरी योजना को एक साथ लागू करने से पहले DMRC ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है. फिलहाल 31 जनवरी तक दो प्रमुख मेट्रो स्टेशनों—
पर विशेष रूप से बाइक टैक्सी सेवा शुरू की गई है. इस ट्रायल पीरियड के दौरान यात्रियों की प्रतिक्रिया, सेवा की मांग और संचालन से जुड़ी चुनौतियों का आकलन किया जाएगा. यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो इसे बाकी 8 स्टेशनों पर भी जल्द लागू किया जाएगा.
Ola-Uber से क्यों सस्ती होगी ‘भारत टैक्सी’?
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड एक सहकारी संस्था है, न कि निजी कैब एग्रीगेटर. इसी वजह से इसके किराए निजी प्लेटफॉर्म जैसे Ola और Uber की तुलना में कम, पारदर्शी और स्थिर रहने की उम्मीद है.
DMRC अधिकारियों का कहना है कि इस सेवा में यात्रियों से अतिरिक्त चार्ज, सर्ज प्राइसिंग या मनमाना किराया नहीं लिया जाएगा. इसका मकसद आम यात्रियों को किफायती विकल्प उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें महंगी कैब या अनधिकृत वाहनों पर निर्भर न रहना पड़े.
पर्यावरण और सुरक्षा भी है बड़ी प्राथमिकता
DMRC की यह पहल सिर्फ सुविधा बढ़ाने तक सीमित नहीं है. इसके पीछे दो अहम उद्देश्य और भी हैं:
बाइक टैक्सी और साझा परिवहन के ज़रिए ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों को कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है.
यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा?
इस नई सेवा से मेट्रो यात्रियों को कई तरह के लाभ मिलने वाले हैं:
DMRC का यह कदम दिल्ली-एनसीआर में लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और अहम प्रयास माना जा रहा है. अगर यह योजना सफल होती है, तो आने वाले समय में इसे और ज्यादा मेट्रो स्टेशनों तक विस्तार दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- आज से ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज, कैसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड? जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच