यूट्यूब पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो चर्चा में है, जिसने इंटरनेट यूजर्स को हैरानी में डाल दिया है. इस वीडियो को देखकर लोग मजाक में कह रहे हैं कि अगर कोई इसे पूरा देखने बैठ गया, तो उसकी ज़िंदगी ही कम पड़ जाएगी. वजह है इस वीडियो की बताई जा रही 140 साल से ज्यादा की लंबाई. न इसमें कोई तस्वीर है, न आवाज़ और न ही कोई साफ कंटेंट, फिर भी लाखों लोग इसे देख चुके हैं.
इस अजीबोगरीब वीडियो को @ShinyWR नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. वीडियो की खास बात यह है कि इसमें देखने या सुनने लायक कुछ भी नहीं है. पूरी वीडियो ब्लैक स्क्रीन में चलती है और साउंड भी बिल्कुल साइलेंट है. इसके बावजूद अब तक करीब 20 लाख व्यूज़ आ चुके हैं और 29 हजार से ज्यादा कमेंट्स लोग कर चुके हैं. यही वजह है कि लोग इसे एक रहस्यमयी प्रयोग मान रहे हैं.
वीडियो की टाइमिंग ने बढ़ाया कन्फ्यूजन
जब यूजर्स इस वीडियो के पेज पर जाते हैं, तो वहां इसकी कुल अवधि 140 साल दिखाई देती है. लेकिन जैसे ही वीडियो को प्ले किया जाता है, टाइमिंग अचानक घटकर सिर्फ 12 घंटे रह जाती है. यही बात लोगों को सबसे ज्यादा चौंका रही है. कुछ यूजर्स इसे यूट्यूब का टेस्ट या सिस्टम ग्लिच बता रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि इसके पीछे कोई बड़ा एक्सपेरिमेंट हो सकता है.
डिस्क्रिप्शन और चैनल ने बनाया मामला और रहस्यमय
इस वीडियो को रहस्यमयी बनाने में इसके डिस्क्रिप्शन की भी बड़ी भूमिका है. इसमें कुछ ऐसे अक्षर लिखे हैं जो अरबी भाषा से मिलते-जुलते हैं. इनका मतलब बताया जा रहा है – “आओ, मुझसे नर्क में मिलो”. इसके अलावा चैनल की प्रोफाइल में दावा किया गया है कि यह चैनल नॉर्थ कोरिया से ऑपरेट किया जा रहा है. यही नहीं, इस चैनल पर पहले से भी कई अजीब वीडियो मौजूद हैं, जिनमें 294 घंटे का वीडियो और 300 घंटे की लाइव स्ट्रीम शामिल है.
यूट्यूब पर पहले भी आ चुके हैं अजीब प्रयोग
वैसे यह पहली बार नहीं है जब यूट्यूब पर इतने लंबे या अजीब वीडियो सामने आए हों. साल 2011 में सबसे लंबे रिकॉर्डेड वीडियो का रिकॉर्ड Jonathan Harchick के नाम दर्ज हुआ था, जिन्होंने करीब 596 घंटे का वीडियो अपलोड किया था. इसके अलावा 23 दिन लंबा वीडियो या सिर्फ 5 सेकंड के वीडियो को 19 घंटे में रिकॉर्ड करने जैसे एक्सपेरिमेंट भी पहले हो चुके हैं.
कमाई और विज्ञापनों को लेकर भी सवाल
अब इंटरनेट पर इस वीडियो को लेकर एक और चर्चा तेज है—इतने लंबे वीडियो में आखिर कितने विज्ञापन लगाए जा सकते हैं और इससे कितनी कमाई होती होगी? फिलहाल इस वीडियो की असली सच्चाई, इसका मकसद और इसके पीछे की सोच पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है. यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के लिए एक डिजिटल मिस्ट्री बन चुका है, जिस पर चर्चाएं अभी थमने वाली नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में iPhone 18 Pro Max की इतनी हो सकती है कीमत! लॉन्च डेट और फीचर्स समेत ये जानकारी आई सामने