Samantha Prabhu Yami Gautam: यामी गौतम की हालिया रिलीज फिल्म ‘हक’ धीरे-धीरे सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मजबूत सिनेमाई अनुभव बनती जा रही है. यह उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो चुकी है, जिनकी तारीफ दर्शकों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम भी खुलकर सराहना करते हैं. पहले करण जौहर और आलिया भट्ट ने यामी की एक्टिंग को लेकर दिल खोलकर बात की थी और अब इस कड़ी में साउथ सिनेमा की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु का नाम भी जुड़ गया है.
सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म देखने के बाद अपनी भावनाएं इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जाहिर कीं. उन्होंने लिखा कि ‘हक’ सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो बिना किसी जजमेंट और पूर्वाग्रह के इंसानी भावनाओं को सामने रखता है. सामंथा के मुताबिक फिल्म की कहानी गहरी, संवेदनशील और बेहद ईमानदार है.

उन्होंने खासतौर पर यामी गौतम की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने किरदार को पर्दे पर जिया है, वह शब्दों में बयान करना मुश्किल है. सामंथा ने यामी की परफॉर्मेंस को “शब्दों से परे” बताते हुए इसे दिल को छू लेने वाला अनुभव कहा.
यामी की एक्टिंग से जुड़े हर एहसास
सामंथा ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि फिल्म खत्म होते ही उन्हें तुरंत कुछ लिखने का मन हुआ, क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि फिल्म से मिला यह खूबसूरत एहसास वक्त के साथ कहीं खो जाए. उन्होंने कहा कि बहुत कम फिल्में ऐसी होती हैं जो इतनी लेयर्ड होती हैं और हर सीन में सच्चाई महसूस कराती हैं.
उनके मुताबिक यामी की एक्टिंग ने उन्हें एक साथ कई भावनाओं से जोड़ा, प्यार, गुस्सा, ताकत, कमजोरी और उम्मीद. यही किसी कलाकार की सबसे बड़ी जीत होती है कि वह दर्शक को अपने साथ भावनात्मक यात्रा पर ले जाए.

डायरेक्शन और लेखन की भी जमकर तारीफ
सामंथा ने सिर्फ यामी गौतम की ही नहीं, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर और पूरी टीम की भी जमकर सराहना की. उन्होंने लिखा कि फिल्म की लिखाई दिल पर गहरी छाप छोड़ती है और यह सिनेमा की असली ताकत को दर्शाती है.
उनके अनुसार यही वजह है कि तमाम उतार-चढ़ाव और चुनौतियों के बावजूद कलाकार और क्रिएटर्स इस इंडस्ट्री में बने रहते हैं, क्योंकि जब ऐसी कहानियां सामने आती हैं, तो सिनेमा एक बार फिर मायने रखता है.
करण जौहर और आलिया भट्ट पहले ही कर चुके हैं तारीफ
सामंथा से पहले फिल्म ‘हक’ को लेकर करण जौहर भी भावुक प्रतिक्रिया दे चुके हैं. करण ने कहा था कि शाजिया बानो की कहानी और उसकी जीत ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया. फिल्म खत्म होने के बाद वह कुछ देर तक बोल भी नहीं पाए और जोरदार तालियां बजाईं. उन्होंने यह भी अफसोस जताया कि वह इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए.
वहीं आलिया भट्ट ने यामी गौतम को ‘क्वीन’ बताते हुए कहा कि यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है. आलिया ने यामी की मेहनत, गहराई और ईमानदारी की तारीफ करते हुए यह भी लिखा कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं.
‘हक’ क्यों बन रही है खास फिल्म
‘हक’ की सबसे बड़ी ताकत इसकी सच्चाई और संवेदनशीलता है. यह फिल्म न तो शोर मचाती है और न ही किसी एजेंडे को थोपती है, बल्कि चुपचाप अपनी कहानी कहती है और दर्शक को सोचने पर मजबूर कर देती है.
यामी गौतम के करियर में यह फिल्म एक मील का पत्थर साबित होती दिख रही है. इंडस्ट्री के दिग्गजों और अलग-अलग सिनेमा इंडस्ट्री से मिल रही तारीफ इस बात का संकेत है कि ‘हक’ सिर्फ एक सफल फिल्म नहीं, बल्कि एक यादगार सिनेमाई अनुभव बन चुकी है.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: आयुष बडोनी की एंट्री, अर्शदीप पर सस्पेंस... दूसरे ODI में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?