WPL 2026: धारदार गेंदबाजी ने दिल्ली को दिलाई सीजन की पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से दी मात

    Delhi Capitals vs UP WARRIORZ: WPL 2026 में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स का खाता खुल गया है. नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने रोमांचक अंदाज में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की.

    WPL 2026 Sharp bowling gave Delhi its first win of the season defeated UP Warriors by 7 wickets
    Image Source: ANI

    Delhi Capitals vs UP WARRIORZ: WPL 2026 में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स का खाता खुल गया है. नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने रोमांचक अंदाज में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए यह लगातार तीसरी हार साबित हुई, जिससे टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले ने फैंस को पूरी तरह बांधे रखा.

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवरों में 154 रन बनाए. बल्लेबाजों ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के सामने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं हो सका. लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था, मगर ऐसा नहीं लग रहा था कि इसे हासिल करना नामुमकिन होगा.

    शेफाली और लिजेल ली की तूफानी शुरुआत

    155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा और लिजेल ली ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 94 रनों की तेज साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख दिल्ली की ओर मोड़ दिया. शेफाली ने 36 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि लिजेल ली ने 67 रन बनाकर यूपी के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा.

    आखिरी ओवर में बढ़ा रोमांच

    मैच के अंतिम दो ओवरों में दिल्ली को 13 रन चाहिए थे और आठ विकेट हाथ में थे. जीत आसान लग रही थी, लेकिन दीप्ति शर्मा ने 19वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और जेमिमा रोड्रिग्स का अहम विकेट भी निकाल लिया. इसके बाद मुकाबला अचानक रोमांचक हो गया. आखिरी ओवर में दिल्ली को 6 रन चाहिए थे और हर गेंद के साथ दबाव बढ़ता जा रहा था.

    आखिरी गेंद पर चौका, दिल्ली की जीत

    जब आखिरी दो गेंदों में दो रन चाहिए थे, तब मैरिजेन काप के खिलाफ LBW की अपील हुई, लेकिन यूपी वॉरियर्स का रिव्यू बेकार चला गया. अंतिम गेंद पर दिल्ली को एक रन चाहिए था और सुपर ओवर की आशंका पूरी तरह बनी हुई थी. तभी लॉरा वुल्वार्ट ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर दिल्ली कैपिटल्स को यादगार जीत दिला दी.

    शेफाली वर्मा का ऑलराउंड शो

    इस जीत की नायिका शेफाली वर्मा रहीं. बल्लेबाजी में अहम योगदान देने के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया. शेफाली ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट झटके और यूपी के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने दिल्ली की जीत की नींव रखी.

    यूपी वॉरियर्स की बढ़ती चिंता

    इस हार के साथ यूपी वॉरियर्स को लगातार तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी है. टीम के लिए अब आगे का सफर और चुनौतीपूर्ण हो गया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की यह जीत टूर्नामेंट में उनके आत्मविश्वास को जरूर बढ़ाएगी.

    ये भी पढ़ें- IND vs NZ: केएल राहुल का शतक बेकार, राजकोट वनडे में टीम इंडिया को मिली हार; डैरेल मिचेल बने हीरो