एक और जांबाज वीरगति को प्राप्त, तेजस विमान हादसे में शहीद हुए हिमाचल के लाल, जानिए कौन थे नमन स्याल?

    Dubai Air Show Tejas Fighter Jet Crash: शुक्रवार दोपहर दुबई में आयोजित एयर शो के दौरान भारतीय एयरफोर्स का तेजस विमान क्रैश हो गया, और इसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पायलट नमन स्याल शहीद हो गए.

    who is Pilot Naman Syal Tejas aircraft crash in Dubai air show accident
    Image Source: Social Media

    Dubai Air Show Tejas Fighter Jet Crash: हिमाचल प्रदेश से एक और दुखद खबर आई है, जहां प्रदेश के एक होनहार पायलट की विमान हादसे में शहादत हो गई. शुक्रवार दोपहर दुबई में आयोजित एयर शो के दौरान भारतीय एयरफोर्स का तेजस विमान क्रैश हो गया, और इसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पायलट नमन स्याल शहीद हो गए. इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें तेजस विमान आसमान से गिरता हुआ नजर आया और फिर जोरदार धमाके के साथ आग लग गई. नमन स्याल की शहादत की पुष्टि नगरोटा बगवां के SDM मुनीश शर्मा ने की है.

    पायलट नमन स्याल: एक होनहार सैनिक

    नमन स्याल का जन्म हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पटियालकड़ पंचायत में हुआ था. 34 वर्षीय नमन भारतीय वायुसेना के तेजस विमान के पायलट थे और इस दुर्घटना में शहीद हो गए. उनके पिता, जगन्नाथ, जो भारतीय सेना से रिटायर अफसर थे और बाद में शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए, इस दुखद घटना को लेकर बेहद शोकित हैं. नमन की पत्नी भी भारतीय वायुसेना में पायलट हैं और उनके एक बेटी भी है. नमन स्याल की शहादत की खबर उनके माता-पिता को उस समय मिली जब वे हैदराबाद में छुट्टियां मना रहे थे.

    हादसे की दर्दनाक तस्वीर

    यह हादसा एक वीडियो में कैद हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि तेजस विमान आकाश में उड़ रहा था और अचानक से तेज गति से नीचे गिरने लगा. विमान के जमीन पर गिरते ही धमाका हुआ और उसमें आग लग गई. इस दुर्घटना के दौरान एयर शो के दर्शकों के बीच एक खौ़फनाक सन्नाटा छा गया, और दर्शकों की चीख-पुकार सुनाई दी. यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे नगरोटा बगवां क्षेत्र के लिए भी एक बड़ा आघात साबित हुई है, क्योंकि नमन स्याल इलाके के लाडले और गौरव थे.

    नमन स्याल की पारिवारिक पृष्ठभूमि

    नमन स्याल का परिवार भी देश की सेवा में रहा है. उनके पिता, जगन्नाथ, भारतीय वायुसेना में अधिकारी रहे हैं और बाद में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे. नमन की मां वीना देवी गृहिणी हैं. नमन का एक छोटा भाई भी है और एक बहन है. उनकी पत्नी अफशां भी भारतीय वायुसेना में पायलट हैं. 2014 में नमन और अफशां ने शादी की थी, और उनकी एक सात साल की बेटी है. नमन की शहादत से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

    सीएम सुक्खू ने जताया दुख

    दुबई एयर शो में कांगड़ा निवासी पायलट नमांश स्याल के निधन पर सीएम सुक्खू ने भी दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के वीर सपूत नमन स्याल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. वीर सपूत नमन स्याल जी की अदम्य वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को हृदय से नमन."

    ये भी पढ़ें: 2200 KM की रफ्तार, 50,000 फीट तक उड़ने की क्षमता; कितना घातक है तेजस लड़ाकू विमान? जानें इसकी खासियत