न्यू ईयर पर हिमाचल जाने का बना रहे प्लान, तो जान लिजिए कहां मिलेगी बर्फ? उमड़ी टूरिस्टों की भीड़

    देशभर के पर्यटक इस समय हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं, ताकि वे बर्फ के अद्भुत नजारों का आनंद ले सकें.

    Where will you find snow in Himachal on New Year
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    Himachal Snowfall: देशभर के पर्यटक इस समय हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं, ताकि वे बर्फ के अद्भुत नजारों का आनंद ले सकें. दिसंबर के इस महीने में तापमान कम होने और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद के कारण पर्यटकों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है. हालांकि, अभी हिमाचल के अधिकतर प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी नहीं हुई है. केवल लाहौल-स्पीति जिले के रोहतांग पास और शिंकुला दर्रे में ही बर्फ देखने को मिल रही है.

    शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली जैसे हिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में फिलहाल बर्फ नहीं है. बावजूद इसके, इन जगहों की ठंडी जलवायु और हरे-भरे परिदृश्य के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.

    पर्यटकों की भारी भीड़

    18 से 24 दिसंबर के बीच शिमला शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस अवधि में 54 हजार से अधिक वाहनों ने शिमला में प्रवेश किया, जिनमें लगभग ढाई लाख पर्यटक विभिन्न पर्यटन स्थलों जैसे कुफरी, नारकंडा, फागू, शिलारू, मशोबरा और नालदेहरा तक पहुंचे.

    मनाली भी पर्यटकों की भीड़ से अछूता नहीं रहा. इस दौरान 9,527 वॉल्वो बसें और छोटे टूरिस्ट वाहन मनाली शहर में एंट्री कर चुके हैं. अनुमान लगाया गया है कि लगभग एक लाख पर्यटक क्रिसमस से पहले ही मनाली पहुंच चुके थे. वीकेंड और न्यू ईयर के दौरान यह संख्या और बढ़ने की संभावना है.

    बर्फ देखने के लिए सबसे उपयुक्त जगहें- 

    रोहतांग पास: मनाली से 51 किलोमीटर दूर

    रोहतांग पास की ऊंचाई लगभग 13,050 फीट है और यह मनाली से लगभग 51 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पर्यटक यहां टैक्सी या निजी वाहन से पहुंच सकते हैं, लेकिन इसके लिए प्रशासन की अनुमति और मौसम साफ होना जरूरी है. अधिकतर पर्यटक सुबह मनाली से निकलते हैं और शाम तक वापस लौट आते हैं.

    शिंकुला दर्रा: मनाली से 130 किलोमीटर दूर

    शिंकुला दर्रा लाहौल को जांस्कर घाटी से जोड़ता है और यहां भी बर्फ देखने को मिल रही है. यह दर्रा 16,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और केवल 4×4 वाहन ही यहां जा सकते हैं. ब्लैक आइस और फिसलन की वजह से यह इलाका एडवेंचर प्रेमियों के लिए ज्यादा उपयुक्त माना जाता है.

    मौसम की जानकारी

    आज हिमाचल प्रदेश के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा, जबकि 30 और 31 दिसंबर को फिर से कुछ ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद जताई गई है.

    हालांकि बर्फ न होने के बावजूद तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री अधिक रहने के कारण मौसम पर्यटकों के लिए सुहावना बना हुआ है.

    होटल और एडवांस बुकिंग

    मनाली होटल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और होटेलियर अनूप ठाकुर के अनुसार, ज्यादातर पर्यटक ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कर रहे हैं. न्यू ईयर के लिए बुकिंग लगभग 8-10 दिन पहले ही शुरू हो गई थी. उन्होंने बताया कि अगर बर्फ होती, तो पर्यटकों की संख्या और अधिक बढ़ जाती.

    ये भी पढ़ें- New Year Trip: न्यू ईयर पर पहाड़ घुमने का कर रहे हैं प्लान? ये हैं कुछ पॉकेट फ्रेंडली हिल स्टेशन