Weather Update: धुंध के आगे धंधुली हुई दिल्ली! 50 मीटर तक देख पाना मुश्किल; जानें मौसम का हाल

    Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. गुरुवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन की रफ्तार थम सी गई.

    Weather Update Smoggy weather imd fog alert
    Image Source: Social Media

    Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. गुरुवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन की रफ्तार थम सी गई. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी नजर आई, वहीं रेल और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में कोहरे के और घना होने की चेतावनी जारी की है.


    मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला है. कई स्थानों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना जताई गई है. विभाग का कहना है कि सुबह सात बजे के बाद कोहरे की तीव्रता और बढ़ सकती है, जिससे सड़क, रेल और विमान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

    शीत लहर से जूझता रहा उत्तर भारत

    इससे पहले बुधवार को भी पूरा उत्तर भारत भीषण शीत लहर की गिरफ्त में रहा. पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया. वहीं कश्मीर घाटी में ठंड का असर इतना ज्यादा रहा कि डल झील के कुछ हिस्से जम गए, जिससे सर्दी की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

    दिल्ली को मिली मामूली राहत

    हालांकि राजधानी दिल्ली में बुधवार को ठंड से थोड़ी राहत जरूर देखने को मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक रहा. लेकिन न्यूनतम तापमान गिरकर 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सुबह और रात के समय ठिठुरन बनी रही.

    उत्तर प्रदेश में ठंड से राहत की उम्मीद

    मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके चलते उत्तर प्रदेश में चल रही शीत लहर और पाले की स्थिति से 15 जनवरी के बाद राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी (IMD) ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों जैसे मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद और रोहिलखंड मंडल में शीत लहर की स्थिति में हल्का सुधार देखा गया है. हालांकि गुरुवार रात तक कई क्षेत्रों में ठंड का असर बना रह सकता है और कुछ जगहों पर पाला पड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया गया है.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में 10 लाख रुपये में खरीद पाएंगे अपना घर, DDA ने लॉन्च की स्पेशल हाउसिंग स्कीम; ऐसे उठाएं फायदा