BMC के 29 नगर निकायों में कल होगी वोटिंग, 227 वार्डों में 1700 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत

    BMC Elections 2026: महाराष्ट्र में गुरुवार का दिन राजनीति के लिहाज से बेहद अहम होने जा रहा है. राज्य के 29 नगर निकायों में एक साथ मतदान होने वाला है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा और सियासी गर्मी मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) को लेकर है.

    Voting tomorrow in 29 municipal bodies of BMC 1700 candidates are trying their luck in 227 wards
    Image Source: ANI/ File

    BMC Elections 2026: महाराष्ट्र में गुरुवार का दिन राजनीति के लिहाज से बेहद अहम होने जा रहा है. राज्य के 29 नगर निकायों में एक साथ मतदान होने वाला है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा और सियासी गर्मी मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) को लेकर है. 70 हजार करोड़ से ज्यादा के बजट वाली इस नगर निगम पर कब्जे को लेकर सभी दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

    इस बार चुनावी मैदान में समीकरण बदले-बदले नजर आ रहे हैं. बीजेपी और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि एनसीपी ने अकेले उतरने का फैसला किया है. मुंबई में महायुति का सीधा मुकाबला ठाकरे बंधुओं, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे से माना जा रहा है. 2017 के बाद पहली बार हो रहे इन चुनावों ने पूरे राज्य का ध्यान मुंबई पर केंद्रित कर दिया है.

    बीएमसी चुनाव क्यों है खास

    बीएमसी में कुल 227 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है, जहां 1700 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 822 पुरुष और 878 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. पिछले चुनावों में मराठी बनाम गैर-मराठी और मुस्लिम मेयर जैसे मुद्दों ने खूब सियासी हलचल मचाई थी, और इस बार भी ऐसे मुद्दों की गूंज सुनाई दे रही है.

    सुबह से शाम तक वोटिंग का दौर

    मुंबई में करीब 1 करोड़ 3 लाख से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. इनमें पुरुष, महिला और अन्य श्रेणी के वोटर्स शामिल हैं. शहर भर में 2000 से ज्यादा स्थानों पर 10,231 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगा.

    गिनती और नतीजों की तैयारी

    राज्य के अलग-अलग हिस्सों में फैली 893 वार्डों की 2869 सीटों के लिए प्रतिनिधि चुने जाएंगे, जिनमें मुंबई, पुणे और आसपास के इलाके भी शामिल हैं. वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह से शुरू होगी. 23 काउंटिंग सेंटर्स पर चरणबद्ध तरीके से मतगणना की जाएगी, जहां एक साथ कई वार्डों के नतीजे सामने आएंगे.

    मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश

    महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव वाले क्षेत्रों में 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस दिन सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तर, बैंक और सार्वजनिक उपक्रम बंद रहेंगे. कर्मचारियों को वोट डालने के लिए समय देना अनिवार्य किया गया है, नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. इसी वजह से शेयर बाजार भी गुरुवार को बंद रहेंगे.

    कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान

    चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मुंबई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हजारों पुलिसकर्मी और होमगार्ड तैनात रहेंगे. शहरभर में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

    सियासी घमासान और बदलते समीकरण

    नगर निकाय चुनावों ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. वर्षों बाद उद्धव और राज ठाकरे का साथ आना मराठी वोटों को एकजुट करने की बड़ी कोशिश माना जा रहा है. वहीं पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ जैसे इलाकों में भी अप्रत्याशित गठबंधन और रणनीतियां देखने को मिली हैं. कुल मिलाकर, ये चुनाव सिर्फ नगर निगमों के नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की आने वाली राजनीति की दिशा तय करने वाले माने जा रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों का ऐलान, BMC समेत 29 महानगरपालिकाओं में 15 जनवरी को मतदान