हरिद्वार: कुख्यात विनय त्यागी को पेशी पर ले जाने के दौरान पुलिस वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग, दो पुलिसकर्मी घायल

    Vinay Tyagi Firing: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर बुधवार को दिनदहाड़े उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया, जब पुलिस उसे अदालत में पेशी के लिए लेकर जा रही थी.

    Uttrakhand Haridwar firing police vehicle taking notorious Vinay Tyagi to court two policemen injured
    Image Source: Social Media

    Vinay Tyagi Firing: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर बुधवार को दिनदहाड़े उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया, जब पुलिस उसे अदालत में पेशी के लिए लेकर जा रही थी. लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस वाहन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में विनय त्यागी को गोलियां लगीं, जबकि वाहन में मौजूद दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

    घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हमलावर हथियार लहराते हुए भीड़ के बीच से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल विनय त्यागी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

    जाम का फायदा उठाकर किया गया हमला

    यह वारदात बुधवार दोपहर करीब एक बजे लक्सर-हरिद्वार हाईवे स्थित ओवरब्रिज पर हुई. जानकारी के अनुसार, मेरठ निवासी कुख्यात अपराधी विनय त्यागी इस समय रुड़की कारागार में बंद था. उसे धोखाधड़ी के एक मामले में लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जाना था.

    कारागार से उसे चालक सहित छह पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में सरकारी टाटा सूमो वाहन से लक्सर लाया जा रहा था. जैसे ही वाहन फ्लाईओवर के बीच पहुंचा, वहां ट्रैफिक जाम लग गया. सामने वाहन होने के कारण पुलिस को गाड़ी रोकनी पड़ी. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक पुलिस वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

    विनय त्यागी को लगीं तीन गोलियां, पुलिसकर्मी भी घायल

    फायरिंग के दौरान वाहन में बैठे विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं, जिससे वह गाड़ी के अंदर ही गिर पड़ा. पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाने में सफल रहे, हालांकि दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. हमले के बाद बदमाशों ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया और हथियार लहराते हुए भीड़ के बीच से फरार हो गए.

    घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया

    घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घायल विनय त्यागी को लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे कड़ी सुरक्षा के बीच उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया.

    मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी, इलाके की घेराबंदी

    फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

    इलाके की चारों ओर से नाकाबंदी कर दी गई और हमलावरों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है.

    40 से अधिक मामलों में नामजद है विनय त्यागी

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विनय त्यागी एक शातिर और कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि जाम का फायदा उठाकर हमलावरों ने पेशी के दौरान उसे निशाना बनाया. पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे के कारणों और हमलावरों की पहचान की जांच की जा रही है.

    पुलिस का बयान

    पुलिस अधिकारियों ने बताया, “पेशी के लिए लाते समय जाम के दौरान हमलावरों ने फायरिंग की. आरोपी को गोली लगी है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.”

    यह भी पढ़ें- गांव वालों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, यूपी विधानसभा में घरौनी कानून पास, जानें क्या हैं इसके फायदे