Uttrakhand Bus Accodent: उत्तराखंड के पहाड़ी जिले अल्मोड़ा से मंगलवार सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. भिकियासैंण क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 6 से 7 यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
SSP ने की मौत की पुष्टि
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुछ यात्रियों की मौत की सूचना मिली है, हालांकि मृतकों और घायलों की सटीक संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी की जा रही है.
उत्तराखंड | SDRF की टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 6-7 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि घायल यात्रियों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है: राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2025
(फोटो : SDRF) pic.twitter.com/3fq9zqSwTH
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
यह दुर्घटना भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुई. जानकारी के अनुसार, बस भिकियासैंण से रामनगर की ओर जा रही थी. सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट क्षेत्र से आगे बढ़ते समय अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त बस में कई यात्री सवार थे, जिससे नुकसान ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है.
राहत कार्य में तेजी
दुर्घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है, जिससे राहत कार्य में चुनौतियां आ रही हैं. आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और प्राथमिकता घायलों को सुरक्षित निकालकर इलाज मुहैया कराने की है. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री धामी ने जताया गहरा शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अल्मोड़ा जिले में बस दुर्घटना की खबर अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की कामना की. सीएम ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन घायलों के इलाज में पूरी तत्परता से जुटा है और पूरे मामले की लगातार निगरानी की जा रही है. उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी बाबाओं पर धामी सरकार का प्रहार, 19 बांग्लादेशी समेत 511 लोग गिरफ्तार