उनसे मिलकर शांति महसूस हुई... सीएम योगी से मुलाकात के बाद रैपर बादशाह का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा

    Badshah meets Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर महोत्सव में मंगलवार, 13 जनवरी को रैपर-सिंगर बादशाह ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस मौके पर उन्होंने बॉलीवुड नाइट में स्टेज पर धमाल मचाया और फैंस को अपने हिट गानों पर झूमने का मौका दिया.

    uttar pradesh Rapper Badshah reaction after meeting CM Yogi what he said
    Image Source: Social Media

    Badshah meets Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर महोत्सव में मंगलवार, 13 जनवरी को रैपर-सिंगर बादशाह ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस मौके पर उन्होंने बॉलीवुड नाइट में स्टेज पर धमाल मचाया और फैंस को अपने हिट गानों पर झूमने का मौका दिया. परफॉर्मेंस से पहले बादशाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. 

    इस मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही बादशाह ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने लिखा कि योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें एक अजीब-सी शांति महसूस हुई. बादशाह ने आगे बताया कि सीएम की सबसे बड़ी ताकत उनकी संवेदना और सहजता है, जो सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि उनके अंदर की स्थिरता और करुणा से झलकती है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by BADSHAH (@badboyshah)

    स्टेज पर धमाल, आंख में चोट के बावजूद शानदार परफॉर्मेंस

    गोरखपुर महोत्सव में बादशाह ने स्टेज पर अपने हिट गानों पर फैंस के साथ झूमते हुए परफॉर्म किया. इंस्टाग्राम स्टोरीज में बादशाह ने अपनी परफॉर्मेंस के कई वीडियो शेयर किए. महोत्सव में पवन सिंह और रवि किशन ने भी अपनी प्रस्तुति से रंग जमाया. हालांकि, हाल ही में नॉर्थ अमेरिका टूर के दौरान बादशाह की आंख में चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी गिग पूरी ऊर्जा के साथ पूरी की.

    वर्क फ्रंट: The Unfinished Tour

    वर्क फ्रंट की बात करें तो बादशाह अमेरिका में The Unfinished Tour पर थे, जो 5 सितंबर 2025 को वर्जीनिया से शुरू हुआ और 20 सितंबर 2025 को शिकागो में समाप्त हुआ. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के लिए कई यादगार शो दिए.

    बादशाह की इस मुलाकात और शानदार परफॉर्मेंस ने महोत्सव को यादगार बना दिया, जबकि उनके अनुभव ने फैंस को उनके अंदर की संवेदनशीलता और शांति का एहसास कराया.

    ये भी पढ़ें- भारतीय सेना को मिलेगा सोलर एनर्जी से उड़ने वाला पहला जासूसी ड्रोन, सीक्रेट ऑपरेशन में मिलेगी बड़ी मदद