जिस सांप ने काटा, उसे जैकेट में रख शख्स पहुंच गया अस्पताल; वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा

    Viral Snake Video: आमतौर पर सांप का नाम सुनते ही लोग दूर भागने की सोचते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हिम्मत, डर और हैरानी, तीनों की परिभाषा ही बदल दी.

    uttar pradesh mathura man who bit the snake kept it in his jacket reached the hospital video
    Image Source: Social Media

    Viral Snake Video: आमतौर पर सांप का नाम सुनते ही लोग दूर भागने की सोचते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हिम्मत, डर और हैरानी, तीनों की परिभाषा ही बदल दी. यहां एक ई-रिक्शा चालक को काम के दौरान जहरीले सांप ने डस लिया. दर्द और खतरे के बावजूद वह न तो घबराया और न ही बेहोश हुआ, बल्कि उसने वही किया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. उसने सांप को पकड़ा, अपनी जैकेट की जेब में डाला और सीधे अस्पताल की ओर निकल पड़ा.

    जब ई-रिक्शा चालक जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और इलाज की मांग की, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि उसके साथ एक जिंदा सांप भी मौजूद है. जैसे ही उसने अपनी जैकेट की जेब से सांप को दिखाया, वहां मौजूद डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और मरीज दहशत में आ गए. कुछ पल के लिए पूरा अस्पताल परिसर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हर कोई यह सोचकर सन्न रह गया कि कोई व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर सांप को साथ लेकर अस्पताल कैसे आ सकता है.

    इलाज से पहले शर्त और बढ़ता विवाद

    अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने तुरंत प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कारणों से चालक से कहा गया कि वह सांप को अस्पताल परिसर से बाहर छोड़े या किसी सुरक्षित डिब्बे में बंद करे. इसी बात पर चालक भड़क उठा. उसका आरोप था कि डॉक्टर इलाज करने से मना कर रहे हैं और उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है. गुस्से में आकर उसने अस्पताल के बाहर अपना ई-रिक्शा खड़ा कर सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.

    सड़क पर जाम और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ई-रिक्शा चालक उत्तेजित अवस्था में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करता दिख रहा है. वह बार-बार कहता नजर आ रहा है कि वह आधे घंटे से अस्पताल में है, लेकिन उसका इलाज नहीं किया जा रहा. इस हंगामे के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

    पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मिली राहत

    सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की. पुलिस ने चालक को समझाया कि उसकी सुरक्षा और बाकी लोगों की जान के लिए सांप को अस्पताल से बाहर रखना जरूरी है. काफी समझाने-बुझाने के बाद चालक शांत हुआ और प्रशासन की बात मानने को तैयार हुआ. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया.

    डर, हिम्मत और लापरवाही की बहस

    यह घटना जहां एक ओर ई-रिक्शा चालक की हिम्मत और जिद को दिखाती है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा और जागरूकता को लेकर भी कई सवाल खड़े करती है. जानलेवा सांप को जेब में लेकर अस्पताल पहुंचना जितना चौंकाने वाला है, उतना ही खतरनाक भी. मथुरा की यह घटना अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर हर कोई इस अनोखी लेकिन डरावनी कहानी पर हैरानी जता रहा है.

    ये भी पढ़ें- बाल-बाल बची 216 लोगों की जान! वाराणसी में IndiGo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा