ट्रंप का बड़ा फैसला, इन 75 देशों के लोगों को अमेरिका में घुसने पर सख्त मनाही; जानें वजह

    US Visa Ban: अमेरिका में वीजा पाने की राह अब पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल होती दिख रही है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा और कड़ा फैसला लेते हुए 75 देशों से आने वाले आवेदकों की वीजा प्रोसेसिंग पर अस्थायी रोक लगा दी है.

    Trump big decision people from these 75 countries are strictly prohibited from entering America
    Image Source: Social Media

    US Visa Ban: अमेरिका में वीजा पाने की राह अब पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल होती दिख रही है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा और कड़ा फैसला लेते हुए 75 देशों से आने वाले आवेदकों की वीजा प्रोसेसिंग पर अस्थायी रोक लगा दी है. इस कदम से दुनियाभर में हलचल मच गई है, खासकर उन लोगों के बीच जो अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे थे.

    स्टेट डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह फैसला उन आवेदकों की गहन जांच के लिए लिया गया है, जिनके अमेरिका में जाकर सरकारी सहायता पर निर्भर होने की आशंका जताई जा रही है. अमेरिकी प्रशासन ऐसे लोगों को ‘पब्लिक चार्ज’ मानता है, जो भविष्य में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर बोझ बन सकते हैं.

    टैक्सपेयर्स के पैसों की सुरक्षा पर जोर

    अमेरिका का कहना है कि इस कदम का मकसद टैक्सपेयर्स के पैसे और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दुरुपयोग को रोकना है. सरकार चाहती है कि देश में आने वाले लोग आत्मनिर्भर हों और सार्वजनिक संसाधनों पर अतिरिक्त दबाव न डालें. इसी वजह से वीजा नियमों को और सख्त किया जा रहा है.

    किन लोगों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

    इस फैसले का असर स्टूडेंट्स, वर्क वीजा आवेदकों और फैमिली बेस्ड वीजा के तहत आवेदन करने वालों पर भी पड़ सकता है. अब आवेदकों को यह साबित करना और जरूरी हो जाएगा कि वे अमेरिका में रहने के दौरान खुद का खर्च उठाने में सक्षम हैं.

    आगे क्या हो सकता है

    फिलहाल यह रोक पूरी तरह स्थायी नहीं बताई गई है, लेकिन संकेत साफ हैं कि आने वाले समय में अमेरिकी वीजा नीतियां और ज्यादा कड़ी हो सकती हैं. ऐसे में अमेरिका जाने की योजना बना रहे लोगों को अपनी आर्थिक स्थिति और दस्तावेजों को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होगी.

    ये भी पढ़ें- Solar Eclipse 2026: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें तारीख और समय, भारत में आएगा नजर?