चोरी के नाम से ही लोग अपने घर की सुरक्षा का ख्याल खासतौर पर रखना शुरू करते हैं. कई खबरें आजकल सामने आती हैं कि चोर चोरी करने गया और AC चलाकर उसी घर में सो गया. कई में तो ये भी सुना गया है कि चोर अपना काम करने गया और खाकर पीकर मस्त गद्दे पर कुछ देर के लिए आराम फरमाने लगा, लेकिन देखते ही देखते कब सोया पुलिस के आने के बाद पता चला.
ऐसी घटनाएं सुनने में आए तो हंसी आती है. लेकिन यदि खुद के साथ घट जाए तो एक पल को डर भी लगने लगता है. ऐसी ही एक जानकारी अब सामने आई हैं, इसका एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर है कि चोर आया और वो कुछ किए बिना ही फंस जाए. यहां कुछ ऐसा ही हुआ है. आइए जानते हैं.
एग्जॉस्ट फैन में फंसा चोर
वायरल हो रही वीडियो के अनुसार चोर किसी घर पर चोरी करने पहुंचा. किचन में एग्जॉस्ट की जगह खुली देखी तो वहां से घर के अंदर घुसने की कोशिश की. लेकिन इस बार उसकी किस्मत अच्छी नहीं थी. मसलन चोरी करने के बजाए वो एग्जॉस्ट के उस छेद में ही फंस गया. हालांकि कुछ करता उससे पहले ही घर के लोग मौके पर पहुंच गए और चोरी होने से तो बची, लेकिन चोर न बच सका. घरवालों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाला. इसका एक फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कोटा में पकड़ में आया छेदीलाल चोर
— राजस्थानी काका 💪🙏 (@Rajsthanikaka) January 6, 2026
एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंसा, तभी मकान मालिक आ गए 🙏 pic.twitter.com/m7WMVc0J1q
कहां का है ये मामला?
इस वीडियो को Rajsthanikaka नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया. कहां का है इस बात की पुष्टि भारत 24 नहीं करता. लेकिन वीडियो में एक कैप्शन दिया गया है. जिसमें बताया गया कि कोटा में ये चोर पकड़ा गया. चोर का नाम छेदीलाल है. एग्जॉस्ट फैन के छेद के जरिए घुसने की कोशिश की और फंस गया. इतने में ही मकान के मालिक आ गए. हालांकि वीडियो को एक ही नहीं कई अकाउं से पोस्ट किया गया है. जिनसे जानकारी सामने आई कि जिस दौरान चोर घुसा उस समय घरवाले घर पर मौजूद नहीं थे और खाटूश्याम दर्शन के लिए गए थे. जब वापस आए तो उन्हें उस जगह पर चोर फंसा हुआ दिखाई दिया.
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है. Bharat 24 किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में लागू हुआ नया नियम, अब बच्चों से रोजाना 10 मिनट करवाया जाएगा यह काम