The JC Show : मोदी के साथ कार में सुरक्षित पुतिन!

    The JC Show: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में भारत का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी उन्हें एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पहुंचे. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया. जिसके बाद दोनों नेता एक साथ पीएम की कार में बैठकर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे

    Image Source: Bharat 24

    The JC Show: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में भारत का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी उन्हें एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पहुंचे. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया. जिसके बाद दोनों नेता एक साथ पीएम की कार में बैठकर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उन्होंने कहा कि वे दोस्त पुतिन का स्वागत करते बहुत खुश हैं. भारत और रूस की दोस्ती मुश्किल समय में कसौटी पर खरी उतरी है. 

    इस बार के भारत 24 के खास कार्यक्रम The JC Show में पुतिन के दौरे पर खास बातचीत हुई.  इस खास कार्यक्रम में भारत 24 के एडिटर एंड चीफ और सीईओ डॉ. जगदीश चंद्र के साथ पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई इस मुलाकात को डीकोड किया गया. कार्यक्रम में इससे जुड़े सवाल और जवाब हुए. आइए विस्तार से जानते हैं. 

    सवालः सर अपने तमाम सुरक्षा प्रोटोकॉल को छोड़ते हुए तमाम तामझाम को छोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पुतिन उनकी कार में बैठकर के पीएम हाउस तक पहुंचे. आखिर ये कार डिप्लोमेसी है क्या? 

    जवाबः इस सवाल पर जवाब देते भारत 24 के एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि कार डिप्लोमेसी इज अ न्यू इनोवेशन. पिछले साल गए थे प्रधानमंत्री मास्को. तो पुतिन ने यही किया था. उन्होंने कहा कि मेरा फैसला था कार में साथ बैठने का. कार में बैठाया चले गए. उतर गए आगे. इस बार आए तो नरेंद्र मोदी ने यही किया. उनको वही सम्मान दिया. अपनी कार में बैठाया. रशियन इंटेलिजेंस, 100 लोगों का ग्रुप, केजीबी की सिक्योरिटी, दुनिया भर के इंतजाम सब जिसे कहते हैं धरे रह गए. इंडियन सिक्योरिटी भी देखते रह गई और प्रधानमंत्री ने उनको बैठाया गाड़ी में अपने साथ और एयरपोर्ट से चल दिए. तो अपने आप में एक संबंधों की जो नजदीकी है, संबंधों की जो निकटता है, उसको यह दर्शाता है और फिर आप जानते हैं कि हेडलाइंस बटोरने, रोमांच पैदा करने, सनसनी पैदा करने में नरेंद्र मोदी का कोई स्थानी नहीं है. इसलिए इस पूरी यात्रा की जो सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ थी वो यह थी कि नरेंद्र मोदी उन्हें अपने साथ बिठाके कार में अपने घर तक लेकर गए.

    यह भी पढ़ें: 'वंदे मातरम्' पर आज संसद में बहस, क्यों गरम हुआ राजनीतिक माहौल? जानें इस गीत के बारे में सबकुछ