The 50: टीवी रियलिटी शोज़ की दुनिया में बिग बॉस के बाद अब स्टार नेटवर्क एक और बड़े प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों के सामने आने की तैयारी कर रहा है. बिग बॉस के मौजूदा सीजन के ग्रैंड फिनाले के दौरान जिस नए शो ‘द 50’ का प्रमोशन किया गया था, उसने तभी से दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी. शुरुआत में कई लोगों को लगा कि यह शो भी बिग बॉस की तर्ज पर ही होगा, लेकिन अब सामने आ रही जानकारियां कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं.
फिल्म विंडो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द 50’ की शूटिंग के लिए सेट दुबई में नहीं बल्कि मुंबई में ही बनाया जा रहा है. यह खबर सामने आते ही साफ हो गया कि मेकर्स इस शो को पूरी तरह अलग पहचान देने की तैयारी में हैं. सेट से जुड़ी कई अहम जानकारियां अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं, जो इसे बिग बॉस से बिल्कुल अलग बनाती हैं.
बिग बॉस हाउस से बिल्कुल अलग होगा ‘द 50’ का घर
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ‘द 50’ के घर में किचन नहीं होगा. फिल्म विंडो की एक पोस्ट के मुताबिक, शो का कॉन्सेप्ट ऐसा रखा गया है, जहां खाना बनाने जैसी व्यवस्था की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इसके अलावा इस घर का साइज भी बिग बॉस हाउस से कहीं ज्यादा बड़ा होगा. इसकी वजह साफ है—जहां बिग बॉस में आमतौर पर 16 से 18 कंटेस्टेंट रहते हैं, वहीं ‘द 50’ में एक साथ 50 प्रतिभागियों को ठहराने की व्यवस्था करनी होगी.
रहने-खाने का कॉन्सेप्ट भी होगा नया
खिलाड़ियों की रहने और खाने की व्यवस्था बिग बॉस जैसी नहीं बल्कि रोडीज और स्प्लिट्सविला जैसे एडवेंचर रियलिटी शोज़ से मिलती-जुलती होगी. यानी कंटेस्टेंट्स को आराम के बजाय चुनौतियों और टास्क्स के लिए ज्यादा तैयार रहना होगा. यही वजह है कि शो का पूरा फॉर्मेट ज्यादा एक्शन और स्ट्रैटेजी पर आधारित माना जा रहा है.
शो का होस्ट होगा ‘द लॉयन’
इस शो की एक और खास बात इसका होस्टिंग कॉन्सेप्ट है. बिग बॉस में जहां सलमान खान जैसे बड़े स्टार होस्ट की भूमिका निभाते हैं, वहीं ‘द 50’ में होस्ट के तौर पर ‘द लॉयन’ नजर आएगा, जो शेर के मास्क में दिखाई देगा. हालांकि, खिलाड़ियों से सीधे संवाद करने और उन्हें निर्देश देने के लिए एक अलग फेस होस्ट भी रखा जा सकता है. चर्चा है कि यह जिम्मेदारी फराह खान निभा सकती हैं, जो बिना मास्क के कंटेस्टेंट्स से बातचीत करेंगी.
पहले सीजन को लेकर बढ़ा उत्साह
‘द 50’ का यह पहला सीजन होगा और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. शो में कौन-कौन से सेलेब्रिटीज हिस्सा लेंगे, इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही मेकर्स इस पर से भी पर्दा उठा देंगे. कुल मिलाकर, ‘द 50’ बिग बॉस से अलग और नए अंदाज़ का रियलिटी शो साबित हो सकता है, जो दर्शकों को एक बिल्कुल नया अनुभव देने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: नशे में थे, लाइफ जैकेट भी पहनने से किया था इनकार... जुबीन गर्ग की मौत पर सिंगापुर पुलिस का बड़ा खुलासा