थाईलैंड में रेल हादसे से मची तबाही, चलती ट्रेन पर गिरा कंस्ट्रक्शन क्रेन; कई की मौत और घायल

    Thailand Crane Falls On Train: थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा सामने आया है. राजधानी बैंकॉक से उत्तर-पूर्व की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब निर्माण कार्य में लगी एक विशाल क्रेन अचानक ट्रेन के डिब्बे पर आ गिरी.

    Thailand Crane Falls On Train 12 killed many inured
    Image Source: Social Media

    Thailand Crane Falls On Train: थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा सामने आया है. राजधानी बैंकॉक से उत्तर-पूर्व की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब निर्माण कार्य में लगी एक विशाल क्रेन अचानक ट्रेन के डिब्बे पर आ गिरी. इस भीषण हादसे में अब तक कम से कम 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर दूर नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई.


    स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अनुसार, जिस जगह यह हादसा हुआ वहां हाई-स्पीड रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान एक भारी कंस्ट्रक्शन क्रेन संतुलन खो बैठी और ठीक उसी वक्त वहां से गुजर रही ट्रेन के एक कोच पर गिर पड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.

    टक्कर के बाद ट्रेन में लगी आग

    क्रेन के गिरने के तुरंत बाद ट्रेन में आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि दमकल विभाग की टीमों ने कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया. इसके बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, जो अब भी जारी है.

    मलबे में फंसे यात्रियों को निकालने में जुटी टीमें

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्रेन और ट्रेन की टक्कर से डिब्बों की छतें अंदर की ओर धंस गईं, खिड़कियां चकनाचूर हो गईं और लोहे का ढांचा बुरी तरह मुड़ गया. कई यात्री मलबे में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए मेडिकल टीमें और बचावकर्मी भारी मशीनों और उपकरणों की मदद ले रहे हैं. क्रेन और ट्रेन के आपस में बुरी तरह उलझे होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है.फिलहाल प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह हादसा एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में बैठे ट्रंप, ईरान में भड़का रहे जंग की आग! बोले- प्रोटेस्ट जारी रखो, मदद रास्ते में, पुतिन ने दी चेतावनी