Weather: राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्रों में सर्दी ने अपने तेवर और तीखे कर लिए हैं. रात के समय तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण सुबह और रात के वक्त कंपकंपी की स्थिति बनी हुई है, जबकि दिन में भी ठिठुरन पूरी तरह खत्म नहीं हो रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण दृश्यता में कमी देखी जा रही है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ सकता है. वहीं, ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी राजधानी के लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. शुक्रवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.
IMD का पूर्वानुमान और दिन की राहत
बीते दो दिनों में मौसम विभाग के कुछ पूर्वानुमान पूरी तरह सटीक साबित नहीं हुए हैं. अत्यधिक ठंड और घने कोहरे की चेतावनी के बावजूद लगातार दो दिनों तक तेज धूप निकलने से लोगों को दिन के समय कुछ राहत मिली. धूप की वजह से दिन में ठिठुरन और हाथ-पैर जमने जैसी परेशानी में कमी जरूर आई, लेकिन रात का तापमान अब भी बेहद नीचे बना हुआ है.
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. यानी आने वाले कुछ दिनों तक सर्द रातें जारी रह सकती हैं और लोगों को ठंड से राहत मिलने में अभी समय लगेगा.
कोहरा, हवा और तापमान का ताजा हाल
घने कोहरे और कम विजिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए 9 जनवरी के लिए एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने दिन में भी ठंड का एहसास बनाए रखा.
शहरवार तापमान और AQI के आंकड़े इस प्रकार हैं:
इन आंकड़ों से साफ है कि एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है, जिससे सांस संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है.
ठंड से जनजीवन प्रभावित
हकीकत यह है कि दिल्ली-NCR में रात के समय जबरदस्त ठंड पड़ रही है. लोग 2 से 3 कंबल ओढ़कर सोने को मजबूर हैं. खुले इलाकों, बस स्टॉप और सड़कों के किनारे अलाव जलाकर लोग ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं. बाजारों में स्वेटर, जैकेट, मफलर और गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है, जबकि गरीब और बेघर लोगों के लिए यह ठंड और भी चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें- US ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, इन 21 देशों में न करें यात्रा, क्या लिस्ट में भारत भी शामिल?