भारत में फिर ठप पड़ा X, यूजर्स हो रहे परेशान; जानें क्या आ रहीं दिक्कतें

    X Outage: सोशल मीडिया पर पल-पल की हलचल के लिए जाना जाने वाला प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक बार फिर अचानक खामोश हो गया. शाम के वक्त जैसे ही लाखों यूजर्स ने ऐप खोलने की कोशिश की, उन्हें खाली स्क्रीन, एरर मैसेज और न लोड होने वाली टाइमलाइन का सामना करना पड़ा.

    Tech X stalled again in India users are getting worried Know what problems you are facing
    Image Source: Social Media

    X Outage: सोशल मीडिया पर पल-पल की हलचल के लिए जाना जाने वाला प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक बार फिर अचानक खामोश हो गया. शाम के वक्त जैसे ही लाखों यूजर्स ने ऐप खोलने की कोशिश की, उन्हें खाली स्क्रीन, एरर मैसेज और न लोड होने वाली टाइमलाइन का सामना करना पड़ा. देखते ही देखते यह समस्या सोशल मीडिया की सबसे बड़ी खबर बन गई और यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर जाकर अपनी नाराज़गी और हैरानी जाहिर करने लगे.

    13 जनवरी 2026 की शाम X पर एक्टिव यूजर्स को अचानक झटका लगा. कई लोगों के लिए ऐप बिल्कुल नहीं खुल रहा था, तो कुछ के यहां लॉगिन तो हो रहा था लेकिन कंटेंट लोड नहीं हो पा रहा था. पोस्ट करने, रीपोस्ट करने और मैसेज भेजने जैसी बेसिक सुविधाएं भी ठप नजर आईं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स के लिए यह आउटेज किसी बड़े डिजिटल ब्रेक जैसा महसूस हुआ.

    Downdetector के ग्राफ ने बताई बड़ी गड़बड़ी

    वेबसाइट और ऐप्स की सर्विस स्टेटस ट्रैक करने वाली एजेंसी Downdetector ने भी X के डाउन होने की पुष्टि की. लाइव डेटा के मुताबिक, शाम करीब 7 बजकर 49 मिनट पर अचानक शिकायतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. जहां सामान्य हालात में रिपोर्ट्स की संख्या लगभग शून्य या एक के आसपास रहती है, वहीं कुछ ही मिनटों में यह आंकड़ा 1,800 से ज्यादा पहुंच गया. ग्राफ में दिनभर की शांति के बाद अचानक उभरा लाल स्पाइक इस बात का संकेत था कि मामला किसी छोटी तकनीकी दिक्कत का नहीं, बल्कि बड़े आउटेज का है.

    मोबाइल ऐप पर सबसे ज्यादा असर

    Downdetector पर दर्ज शिकायतों के आंकड़ों से यह भी सामने आया कि इस आउटेज का सबसे ज्यादा असर X के मोबाइल ऐप पर पड़ा. करीब आधे यूजर्स ने ऐप से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की. वहीं बड़ी संख्या में लोग वेबसाइट के जरिए भी X को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. ब्राउजर पर पेज खुलने में दिक्कत, लॉगिन एरर और बार-बार रिफ्रेश होने जैसी परेशानियां सामने आईं. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं भी बताईं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिक्कत बैकएंड लेवल तक फैली हुई थी.

    भारत से अमेरिका तक दिखा असर

    यह आउटेज सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा. अमेरिका समेत कई दूसरे देशों में भी यूजर्स ने X के डाउन होने की शिकायत की. अमेरिकी समय के मुताबिक शाम करीब 8 बजे तक Downdetector पर 24,000 से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गईं. इससे साफ है कि यह समस्या ग्लोबल लेवल पर फैली हुई थी और दुनिया भर में लाखों यूजर्स एक साथ प्रभावित हुए.

    यूजर्स के लिए मुश्किल भरे पल

    X के डाउन होते ही यूजर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. किसी की टाइमलाइन रुक गई, तो कोई पोस्ट करने की कोशिश में बार-बार फेल होता रहा. कई लोग डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज पाए, जिससे प्रोफेशनल और पर्सनल कम्युनिकेशन भी प्रभावित हुआ. कुछ यूजर्स ने बताया कि ऐप खुलने में ही कई मिनट लग रहे थे और आखिर में एरर दिखाकर बंद हो जा रहा था.

    कंपनी की ओर से अब तक चुप्पी

    खबर लिखे जाने तक X की ओर से इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था. न तो यह बताया गया कि समस्या की वजह क्या है और न ही यह साफ किया गया कि सर्विस पूरी तरह कब तक बहाल होगी. हालांकि, पहले भी ऐसे मामलों में देखा गया है कि कुछ समय बाद प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट आता है.

    इस आउटेज ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि इतने बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बार-बार आ रही तकनीकी दिक्कतें आखिर क्यों हो रही हैं. फिलहाल यूजर्स को इंतजार है कि X जल्द से जल्द पूरी तरह बहाल हो और डिजिटल बातचीत की रफ्तार फिर से पटरी पर लौटे.

    ये भी पढ़ें- SSC Delhi Police Constable: पुलिस कांस्टेबल भर्ती की Answer Key जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड