एप्पल के फैंस के लिए खुशखबरी! अगले महीने भारत में लॉन्च होगा IPhone का ये मॉडल, जानें फीचर्स

    Apple IPhone 17e Launch Date: एप्पल के फैंस के लिए फिर से उत्साह की लहर है. चर्चा है कि कंपनी अपना नया बजट iPhone, यानी iPhone 17e, अगले महीने लॉन्च कर सकती है. पिछले साल फरवरी में iPhone 16e लॉन्च हुआ था और अब उसके सक्सेसर के बारे में अंदाजे तेज हो रहे हैं.

    tech Apple model of iPhone 17e will be launched in India next month know the features
    Image Source: Social Media

    Apple IPhone 17e Launch Date: एप्पल के फैंस के लिए फिर से उत्साह की लहर है. चर्चा है कि कंपनी अपना नया बजट iPhone, यानी iPhone 17e, अगले महीने लॉन्च कर सकती है. पिछले साल फरवरी में iPhone 16e लॉन्च हुआ था और अब उसके सक्सेसर के बारे में अंदाजे तेज हो रहे हैं. हालांकि, एप्पल ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

    एप्पल हमेशा अपने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सीधे तौर पर नहीं बताता, बल्कि इवेंट की तारीख साझा करता है. खासकर बजट रेंज के फोन अक्सर सॉफ्ट लॉन्च किए जाते हैं. iPhone 17e के मामले में भी यही उम्मीद की जा रही है. टिप्स्टर रिपोर्ट के मुताबिक, CES 2026 के बाद iPhone 17e का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है.

    लीक हुए फीचर्स

    सूत्रों के अनुसार, iPhone 17e में 6.1 इंच का आईलैंड डिस्प्ले और A19 प्रोसेसर मिलने की संभावना है. CES 9 जनवरी को खत्म हो चुका है, इसलिए मानना यह सही होगा कि प्रोडक्शन या तो शुरू हो चुका है या जल्द शुरू होने वाला है.

    क्या इस साल लॉन्च की उम्मीद करना ज्यादा है?

    iPhone SE सीरीज और उसके बजट वर्जन को एप्पल हमेशा हर साल अपडेट नहीं करता. iPhone 16e ने मार्केट में SE जैसा धमाल नहीं दिखाया, इसलिए iPhone 17e फरवरी में आने की संभावना पर सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं.

    संभावित लॉन्च और सेल डेट

    अगर पिछले साल की डेट पर भरोसा किया जाए, तो iPhone 16e 19 फरवरी 2025 को लॉन्च हुआ था और इसकी सेल 28 फरवरी से शुरू हुई थी. ऐसे में iPhone 17e इस साल 18 या 19 फरवरी को लॉन्च हो सकता है और सेल फरवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकती है. वहीं, MWC 2026 (2 से 5 मार्च) के दौरान भी लॉन्च की संभावना जताई जा रही है.

    ये भी पढ़ें- Instagram पर रातों-रात होना है वायरल? तुरंत ऑन कर दें यें सेटिंग, रॉकेट की रफ्तार से होगी ग्रोथ