नई दिल्ली: तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद इमरान उर्फ राजू (36) के रूप में हुई है, जो चांदनी महल के गंज मीर खान इलाके का निवासी बताया जा रहा है.
इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. सभी आरोपियों पर पुलिस टीमों पर पथराव करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगे हैं.
हिंसा के बाद आज पहली बार जुमे की नमाज अदा की जानी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है. सूत्रों के अनुसार, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तुर्कमान गेट और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है.
एहतियातन तुर्कमान गेट की ओर जाने वाले रास्तों को आज भी पूरी तरह बंद रखा गया है. वहीं अजमेरी गेट के पास भी सुबह से बैरिकेडिंग कर वाहनों और लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है.