Himachal Snowfall: नए साल के आगमन से ठीक पहले हिमाचल प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पिछले दो महीनों से अधिक समय से प्रदेश में जारी ड्राई स्पेल अब टूटने की कगार पर है. मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने जा रहा है, जिससे बर्फीली हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र की ताजा जानकारी के मुताबिक, चंबा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले तीन दिनों तक लगातार बर्फबारी होने के आसार हैं. लंबे समय से बर्फ का इंतजार कर रहे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यह मौसम किसी राहत से कम नहीं माना जा रहा है. बर्फबारी से न केवल ठंड बढ़ेगी, बल्कि पहाड़ों की खूबसूरती भी एक बार फिर देखने लायक हो जाएगी.
तापमान में आएगी 2 से 3 डिग्री की गिरावट
लगातार तीन दिन बर्फबारी और बारिश होने की स्थिति में प्रदेश भर में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. अनुमान है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकते हैं. इसका असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जाएगा, जहां ठंड और बढ़ सकती है.
पर्यटन स्थलों के लिए राहत की खबर
लंबे समय से सूखे मौसम के कारण हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर बर्फ नहीं गिर पा रही थी. ऐसे में नए साल से पहले बर्फबारी की संभावना पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के लिए राहत की खबर मानी जा रही है. साल के आखिरी दिनों में बर्फ से ढकी पहाड़ियां पर्यटकों को आकर्षित कर सकती हैं और नए साल के जश्न में चार चांद लगा सकती हैं.
कब और कहां होगी बारिश-बर्फबारी?
मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर को प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा. इस दिन मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
31 दिसंबर और 1 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर और अधिक बढ़ने की संभावना है. इन दिनों मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने के आसार हैं.
नए साल की विदाई पर बर्फबारी का रोमांच
साल के आखिरी दिन और नए साल की शुरुआत के दौरान होने वाली बर्फबारी से हिमाचल के कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर पहुंचे सैलानियों को खास अनुभव मिल सकता है. बर्फीली हवाएं और सफेद पहाड़ियां हिमाचल की सर्दियों की असली तस्वीर पेश कर सकती हैं.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
जहां पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है, वहीं मैदानी और निचले इलाकों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है. मौसम विभाग ने 27 से 29 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान धूप खिलने से दिन का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक रह सकता है.
हालांकि, कई जिलों में 30 दिसंबर तक घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
किन इलाकों में छाए रहेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के सीनियर साइंटिस्ट संदीप कुमार शर्मा के अनुसार, 30 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ का असर मुख्य रूप से चंबा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहेगा, जहां हल्की बर्फबारी हो सकती है.
31 दिसंबर और 1 जनवरी को इन जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा कांगड़ा, मंडी और शिमला जिलों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
कुल्लू और किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हल्की बर्फबारी के आसार हैं. वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर जैसे मैदानी जिलों में इन दिनों बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर, टॉप 7 में 6 भारतीय शामिल, देखें लिस्ट