Silver Price: सोना और चांदी इस हफ्ते निवेशकों के लिए खुशियों की वजह बन गए हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार से लेकर वायदा बाजार तक इनकी कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि चांदी ने अब तक के उच्चतम स्तर को पार कर 2.86 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड तक पहुँच गई है, जबकि सोने की कीमत भी 1.46 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर टिक गई है.
बुधवार को दिल्ली में चांदी की कीमतों में 15,000 रुपए का जबरदस्त उछाल आया. पिछले चार सत्रों में इसकी कीमत 42,500 रुपए बढ़ चुकी है, जो साल की शुरुआत में 2,43,500 रुपए प्रति किलोग्राम थी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल चांदी का प्रदर्शन सोने से बेहतर रहा है और आने वाले दिनों में यह 3 लाख रुपए के स्तर को भी पार कर सकती है.
सोना भी लगातार बना रिकॉर्ड
सोने की कीमत में भी तेजी जारी है. बुधवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 1,46,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए. पिछले चार सत्रों में सोने के दाम 6,000 रुपए बढ़ चुके हैं. इस साल अब तक सोने की कीमत में कुल 8,800 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है.
विदेशी बाजारों में भी चमक
चांदी और सोने की बढ़ती कीमतों का असर विदेशी बाजारों में भी देखने को मिला. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सिल्वर स्पॉट 91 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि सोने के दाम 4,640 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर टिके. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कमजोर डॉलर, नरम महंगाई और भू-राजनीतिक अशांति ने निवेशकों को सुरक्षित संपत्ति की ओर आकर्षित किया है.
वायदा बाजार में भी उछाल
देश के वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की तेजी जारी रही. शाम 6 बजकर 15 मिनट पर चांदी के दाम 2,90,951 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुँच गए. वहीं सोने की कीमत 1,43,403 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी. विश्लेषकों का अनुमान है कि अगर यह रुझान जारी रहा, तो चांदी जल्द ही 3 लाख रुपए और सोना 1.50 लाख रुपए के स्तर को छू सकता है.
ये भी पढ़ें- Instagram पर रातों-रात होना है वायरल? तुरंत ऑन कर दें यें सेटिंग, रॉकेट की रफ्तार से होगी ग्रोथ