कीचड़ में सने दिखे सलमान खान और धोनी, इस सिंगर ने शेयर की तस्वीर; फैंस का आया रिएक्शन

    Salman Khan & MS Dhoni: इंटरनेट पर वायरल होने के लिए कभी-कभी किसी प्रमोशन की जरूरत नहीं होती, बस सही लोग एक साथ नजर आ जाएं तो जादू अपने आप हो जाता है. अपने वन ऑफ वन इंडिया टूर के दौरान लगातार सरप्राइज देने वाले सिंगर एपी ढिल्लों ने एक बार फिर ऐसा ही कर दिखाया है.

    Salman Khan Dhoni were seen covered in mud singer AP Dhillon shared the picture
    Image Source: Social Media

    Salman Khan & MS Dhoni: इंटरनेट पर वायरल होने के लिए कभी-कभी किसी प्रमोशन की जरूरत नहीं होती, बस सही लोग एक साथ नजर आ जाएं तो जादू अपने आप हो जाता है. अपने वन ऑफ वन इंडिया टूर के दौरान लगातार सरप्राइज देने वाले सिंगर एपी ढिल्लों ने एक बार फिर ऐसा ही कर दिखाया है. इस बार उन्होंने ऐसा अनएक्सपेक्टेड कोलैब पेश किया, जिसे देखकर फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ एपी ढिल्लों की यह आउटिंग सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.

    मंगलवार, 13 जनवरी को एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के पनवेल फार्महाउस से कुछ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इन तस्वीरों में एपी ढिल्लों, सलमान खान और एमएस धोनी एक कीचड़ भरी ऑफ-रोडिंग आउटिंग का मजा लेते नजर आ रहे हैं. मिट्टी से सने कपड़े, खुलकर हंसते चेहरे और बेफिक्र अंदाज, तीनों की केमिस्ट्री तस्वीरों में साफ झलक रही है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by AP DHILLON (@apdhillon)

    ATV राइड और मस्ती का माहौल

    एक तस्वीर में तीनों एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे हुए फुल स्माइल के साथ कैमरे के लिए पोज देते दिखे. पोस्ट से यह भी सामने आया कि फार्महाउस में तीनों ने ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) चलाई. एपी ढिल्लों ने इस एडवेंचर का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें ATV क्रैश के बाद कीचड़ में फंसी हुई दिखाई दे रही है. इस पूरे सीन को हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए एपी ने कैप्शन लिखा, “आपको क्या लगता है कि इसे किसने क्रैश किया?”

    सोशल मीडिया पर फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं

    पोस्ट सामने आते ही इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. फैंस इस रेयर कॉम्बिनेशन को देखकर हैरान भी हुए और खुश भी. किसी ने लिखा, “हे भगवान, यह कितना मजेदार लग रहा है.” तो किसी ने इसे “अनएक्सपेक्टेड कोलैब” बताया.

    एक फैन ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, “GTA VI से पहले यह कोलैब देख लिया.” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “इस महीने की सबसे अच्छी तस्वीरें.” कुछ लोगों को तो तस्वीरें इतनी अनरियल लगीं कि उन्होंने इसे AI-जनरेटेड तक बता दिया. एक कमेंट था, “AI हाथ से निकल रहा है.”

    सलमान और एपी का पुराना कनेक्शन

    यह पहली बार नहीं है जब एपी ढिल्लों और सलमान खान एक साथ नजर आए हों. इससे पहले सलमान खान एपी ढिल्लों के म्यूजिक वीडियो ‘ओल्ड मनी’ में दिखाई दे चुके हैं, जिसमें संजय दत्त भी अहम भूमिका में थे. उस कोलैबोरेशन को भी दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था और यह वीडियो काफी चर्चा में रहा था.

    तीन दिग्गज, एक फ्रेम और इंटरनेट का क्रेज

    एक तरफ म्यूजिक इंडस्ट्री का ग्लोबल स्टार, दूसरी तरफ बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार और तीसरी ओर भारतीय क्रिकेट का सबसे भरोसेमंद नाम, जब ये तीनों एक साथ आते हैं, तो वायरल होना तय है. एपी ढिल्लों, सलमान खान और एमएस धोनी की यह मस्ती भरी आउटिंग सिर्फ एक मुलाकात नहीं, बल्कि इंटरनेट के लिए एक परफेक्ट मोमेंट बन चुकी है, जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखने वाले हैं.

    ये भी पढ़ें- 'मौजूदा हालत के लिए बाहरी ताकतें जिम्मेदार...', प्रदर्शन का समर्थन कर अमेरिका पर निशाना साध रहे ईरान के राष्ट्रपति