बॉलीवुड में आमिर खान इन दिनों बतौर प्रोड्यूसर खासे एक्टिव हैं. एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर वह दर्शकों के लिए अलग-अलग जॉनर की कहानियां ला रहे हैं. उनकी हालिया प्रोडक्शन फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ 16 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है, वहीं अब आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस नई रोमांटिक फिल्म का नाम ‘एक दिन’ रखा गया है, जो 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इस फिल्म के जरिए साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री साई पल्लवी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. उनके साथ नजर आएंगे आमिर खान के बेटे जुनैद खान. साई पल्लवी पहले से ही अपनी चर्चित फिल्म ‘रामायण’ में सीता के किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं और अब उनकी पहली हिंदी फिल्म ने भी फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है.
रिलीज डेट और टीजर की घोषणा
15 जनवरी 2026 को आमिर खान प्रोडक्शंस ने फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट का खुलासा किया. सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने बताया कि ‘एक दिन’ 1 मई 2026 को रिलीज होगी. पोस्ट के साथ लिखा गया, “जिंदगी की भागदौड़ में प्यार तुम्हें ढूंढ ही लेगा… एक दिन.” साथ ही यह भी बताया गया कि फिल्म का टीजर 16 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा.
पहला लुक और कहानी की झलक
फिल्म के पोस्टर में साई पल्लवी और जुनैद खान एक प्यारे कपल के रूप में नजर आ रहे हैं. दोनों सर्दियों के कपड़ों में बर्फीले माहौल के बीच आइसक्रीम का आनंद लेते दिखते हैं. उनके लुक से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहानी युवा कॉलेज स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमेगी. इस फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे ने किया है, जबकि इसकी कहानी स्नेहा देसाई और स्पंदन मिश्रा ने लिखी है.
18 साल बाद फिर साथ आए आमिर और मंसूर खान
‘एक दिन’ आमिर खान और मंसूर खान की जोड़ी के लिए भी खास है. दोनों 18 साल बाद एक बार फिर प्रोड्यूसर के तौर पर साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2008 की सुपरहिट फिल्म ‘जाने तू… या जाने ना’ को मिलकर प्रोड्यूस किया था, जिसने इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा को स्टार बनाया था.
जुनैद खान और साई पल्लवी का करियर अपडेट
जुनैद खान ने अपने करियर की शुरुआत हिस्टोरिकल ड्रामा ‘महाराज’ से की थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया. इसके बाद वह अद्वैत चंदन की रोमांटिक फिल्म ‘लवयापा’ में खुशी कपूर के साथ नजर आए. वहीं साई पल्लवी की बात करें तो ‘एक दिन’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. इसके बाद वह नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर और यश के साथ दिखाई देंगी. कुल मिलाकर ‘एक दिन’ एक नई जोड़ी, ताजगी भरी कहानी और आमिर खान प्रोडक्शंस के भरोसे के साथ 2026 की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्मों में शामिल होती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: कॉमेडी, एक्शन से लेकर थ्रिलर तक... फरवरी में रिलीज हो रही ये 8 शानदार हिंदी फिल्में, देखें लिस्ट