RPSC ने साल 2026 में होने वाली 16 बड़ी परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी, इस महीने में होगा पहला एग्जाम

    RPSC Exam Calendar 2026: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वर्ष 2026 के लिए अपने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर की घोषणा कर दी है.

    RPSC released calendar 16 major examinations year 2026 first exam will be held in january
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    RPSC Exam Calendar 2026: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वर्ष 2026 के लिए अपने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर की घोषणा कर दी है. यह कदम लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आया है, क्योंकि अब वे पहले से परीक्षा की तारीख जानकर अपनी तैयारी का सही योजना बना सकते हैं. आयोग ने वर्ष 2026 में कुल 16 अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करने का निर्णय लिया है.

    RPSC की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी सूची देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस कैलेंडर में सुरक्षा, शिक्षा, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों की परीक्षाएं शामिल हैं.

    जनवरी में होगी वर्ष 2026 की पहली परीक्षा

    आयोग के कैलेंडर के अनुसार, वर्ष की पहली परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगी. यह डिप्टी कमांडेंट परीक्षा 2025 के लिए होगी, जो गृह (सुरक्षा) विभाग से संबंधित है. इसके अगले दिन 12 जनवरी 2026 को आयुष विभाग के लिए लेक्चरर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस तरह साल की शुरुआत में ही महत्वपूर्ण परीक्षाएं होने के कारण उम्मीदवारों को तैयारी में तेजी लाने की जरूरत होगी.

    फरवरी में दो अहम तकनीकी परीक्षाएं

    फरवरी 2026 में दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीखें घोषित की गई हैं.

    • 1 फरवरी 2026: ऊर्जा विभाग के लिए सहायक विद्युत निरीक्षक परीक्षा
    • 1 फरवरी 2026: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए जूनियर केमिस्ट परीक्षा

    ये परीक्षाएं तकनीकी और विज्ञान पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के लिए विशेष महत्व रखती हैं.

    मार्च और अप्रैल में सुरक्षा और तकनीकी परीक्षाएं

    मार्च 2026 में सहायक अभियंता संयुक्त कंपनी (मुख्य) परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 15 से 18 मार्च तक चलेगी. इसके बाद अप्रैल में सुरक्षा विभाग से संबंधित एक बड़ी परीक्षा रखी गई है.

    • 5 अप्रैल 2026: उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर संयुक्त परीक्षा
    • अप्रैल में पशुपालन और कृषि विभाग की परीक्षाओं की भी तारीखें निर्धारित की गई हैं.
    • 19 अप्रैल 2026: पशु चिकित्सा अधिकारी परीक्षा
    • 19 अप्रैल 2026: सहायक कृषि अभियंता परीक्षा

    इसके अलावा 26 अप्रैल 2026 की तारीख भविष्य की किसी अन्य परीक्षा के लिए रिजर्व रखी गई है.

    मई और जून में शिक्षा विभाग की बड़ी परीक्षाएं

    • शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए मई और जून 2026 अहम होंगे.
    • 31 मई से 16 जून 2026: व्याख्याता, कृषि व्याख्याता और कोच प्रतियोगी परीक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग)
    • इन परीक्षाओं में बड़ी संख्या में उम्मीदवार हिस्सा लेंगे और ये शिक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी के अवसरों को तय करेंगी.

    जुलाई में वरिष्ठ शिक्षक और विधि अधिकारी परीक्षा

    जुलाई 2026 में दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं की घोषणा की गई है.

    • 12 से 18 जुलाई 2026: वरिष्ठ शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा
    • 26 और 27 जुलाई 2026: जयपुर विकास प्राधिकरण के लिए कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा

    अगस्त से अक्टूबर तक विशेषज्ञ और तकनीकी पदों की परीक्षाएं

    • 30 अगस्त 2026: सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा
    • 20 सितंबर 2026: कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षक परीक्षा और कारखाना निरीक्षक (रासायनिक) परीक्षा
    • 13 से 16 अक्टूबर 2026: गृह विभाग के लिए सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा

    नवंबर और दिसंबर में अंतिम परीक्षाएं

    वर्ष की अंतिम बड़ी परीक्षा 15 नवंबर 2026 को होगी, जो महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए संरक्षण अधिकारी परीक्षा है. इसके अतिरिक्त आयोग ने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए 29 नवंबर, 6 दिसंबर और 27 दिसंबर 2026 की तारीखें रिजर्व रखी हैं.

    विस्तृत कार्यक्रम जल्द होगा जारी

    RPSC ने स्पष्ट किया है कि अभी यह प्रारंभिक परीक्षा कैलेंडर है. प्रत्येक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम, जिसमें परीक्षा केंद्र, समय, दिशा-निर्देश और आवश्यक विवरण होंगे, बाद में अलग से जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें.

    यह भी पढ़ें- पिछले 2 सालों में 16 हजार इंजीनियर और डॉक्टर छोड़ चुके हैं पाकिस्तान, टैलेंट एक्सोडस से गुजर रहा देश