राणा बलाचौरिया मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर हरपिंदर उर्फ मिड्डू एनकाउंटर में ढेर, दो आरोपी गिरफ्तार

    Haripinder Singh Encounter: पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में पुलिस ने निर्णायक कदम उठाते हुए साजिश के मुख्य हैंडलर को ढेर कर दिया है. बुधवार को मोहाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

    Rana Balachauria murder case gangster Harpinder alias Middu encounter two accused arrested
    Image Source: Social Media

    Haripinder Singh Encounter: पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में पुलिस ने निर्णायक कदम उठाते हुए साजिश के मुख्य हैंडलर को ढेर कर दिया है. बुधवार को मोहाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

    मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि हरपिंदर उर्फ मिड्डू इस हत्याकांड का मुख्य हैंडलर था और पूरी साजिश के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करा रहा था. मिड्डू तरनतारन का रहने वाला था और घनश्यामपुरिया गैंग से जुड़ा हुआ था, जो बंबीहा गैंग का सहयोगी माना जाता है. इसी गैंग ने राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

    सरेंडर के बजाय की फायरिंग

    पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद हरपिंदर अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर मोहाली के लालड़ू इलाके में एक सुनसान जगह पर छिपा हुआ था. बुधवार को जब पुलिस ने उसे घेरकर सरेंडर करने को कहा, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी. मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

    शूटरों की पहचान, तस्वीरें आईं सामने

    राणा बलाचौरिया की हत्या करने वाले दोनों शूटरों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. SSP हरमनदीप सिंह हंस के अनुसार, हमलावरों की पहचान अमृतसर निवासी आदित्य कपूर और करण पाठक के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

    कबड्डी वर्चस्व की लड़ाई बताया गया कारण

    पुलिस का कहना है कि यह हत्या कबड्डी जगत में वर्चस्व स्थापित करने की साजिश का हिस्सा थी. SSP ने साफ किया कि इस हत्याकांड का सिद्धू मूसेवाला मामले से कोई संबंध नहीं है और राणा बलाचौरिया का नाम कभी किसी आपराधिक गतिविधि में सामने नहीं आया था.

    बंबीहा गैंग ने ली थी जिम्मेदारी

    इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गिरोह और उसके सहयोगी गिरोहों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी. पोस्ट में डोनी बल, शगुन प्रीत, रंधावा, अमर ख्वा, प्रभ दासुवाल और कौशल चौधरी के नाम शामिल थे. हालांकि पुलिस ने पोस्ट में किए गए दावों को खारिज कर दिया है.

    एयरपोर्ट से गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड अब भी फरार

    इस केस में एक अन्य आरोपी ऐशदीप को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. वह मस्कट के लिए उड़ान भरने वाला था और मॉस्को से हत्या की योजना बनाकर आया था. वहीं दूसरा आरोपी जुगराज सिंह, जो डोनी बल गैंग का सक्रिय सदस्य और साजिश का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, अब भी फरार है.

    कुल 5 आरोपी, कार्रवाई जारी

    इस हत्याकांड में कुल पांच आरोपी शामिल बताए गए हैं. अब तक दो शूटरों सहित तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है, एक आरोपी मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि एक फरार है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

    यह भी पढे़ं- ‘धुरंधर’ ने जगा दी 26/11 की दर्दनाक यादें, ताज होटल हमले की सर्वाइवर का आया भावुक रिएक्शन