राजस्थान कृषि विभाग में करियर बनाने का सुनहरा मौका, सुपरवाइजर के 1100 पदों पर वैकेंसी; जानें डिटेल्स

    RSSB Agriculture Supervisor Vacancy: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कृषि विभाग में सुपरवाइजर के 1100 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

    Rajasthan RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2026 check details
    Image Source: Freepik

    RSSB Agriculture Supervisor Vacancy: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कृषि विभाग में सुपरवाइजर के 1100 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. इसमें 944 पद शहरी (Urban) और 156 पद ग्रामीण (Rural) इलाकों के लिए तय किए गए हैं. अब आवेदक अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार कर सकते हैं.

    आवेदन की प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

    इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी 2026 से शुरू होगी और 11 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए दो वेबसाइटों – recruitment.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in का उपयोग करना होगा. बोर्ड ने स्पष्ट रूप से यह बताया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. अंतिम तिथि के बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक को निष्क्रिय कर दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना चाहिए.

    योग्यता मानदंड और शैक्षणिक आवश्यकताएं

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ शैक्षिक और उम्र से संबंधित मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है. उम्मीदवार के पास कृषि (Agriculture) या बागवानी (Horticulture) में BSc की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उन उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन करना संभव है, जिन्होंने 12वीं क्लास में कृषि विषय के साथ उत्तीर्ण किया हो. कुछ श्रेणियों के लिए राजस्थान CET पात्रता भी आवश्यक है, जो उम्मीदवारों को ध्यान में रखनी होगी.

    चयन प्रक्रिया

    चयन प्रक्रिया में सबसे पहले एक लिखित परीक्षा (रिटन एग्जाम) होगी, जो OMR पैटर्न पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा का संभावित दिन 18 जून 2026 है, हालांकि जरूरत पड़ने पर इसे एक से अधिक चरणों में भी आयोजित किया जा सकता है. अगर परीक्षा को कई चरणों में आयोजित किया गया, तो नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू की जाएगी. इसके बाद, उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा. इस तरह से यह भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी और स्पष्ट प्रक्रिया के तहत होगी.

    आवेदन के बाद क्या करें? 

    अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना एप्लिकेशन नंबर और SSO ID सुरक्षित रखें. ये जानकारी परीक्षा से संबंधित सभी दस्तावेजों और प्रवेश पत्रों (Admit Card) के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्राप्त होगा, जिसे वे SSO लॉगिन और भर्ती पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

    OTR शुल्क और NOC

    आवेदन प्रक्रिया में एक अहम कदम है वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) शुल्क का भुगतान. उम्मीदवारों को आवेदन से पहले OTR शुल्क भरना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, जो उम्मीदवार पहले से सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, उन्हें विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्रस्तुत करना होगा.

    Event                                                       Date / Details

    Notification release                                January 6, 2026
    Online application start                          January 13, 2026
    Last date for application                        February 11, 2026
    Written exam                                           To be notified
    Age limit                                1840 years (cutoff January 1, 2027)
    General/OBC/EWS fee                                 Rs 600
    SC/ST/Female/PH/PWD fee                         Rs 400
    Payment mode               Online through Net Banking, ATM/Debit/Credit card, e-Mitra Kiosk, CSC

     

    ये भी पढ़ें: राजस्थान में वनपाल के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई, जानिए योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस