Rail One Train Ticket Discount: भारत में लाखों लोग रोज़ ट्रेन से यात्रा करते हैं और अब इस बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने एक शानदार ऑफर पेश किया है. 14 जनवरी 2026 से शुरू हुए इस ऑफर के तहत, अगर आप Rail One ऐप से अनरिजर्व्ड (जनरल) ट्रेन टिकट बुक करते हैं और डिजिटल पेमेंट (जैसे यूपीआई, कार्ड, ऐप वॉलेट) करते हैं, तो आपको 3% डिस्काउंट मिलेगा. यह एक बेहतरीन मौका है, खासकर उन यात्रियों के लिए जो नियमित रूप से ट्रेन से यात्रा करते हैं.
कब तक मिलेगा डिस्काउंट?
रेलवे के इस डिस्काउंट ऑफर को लेकर एक सवाल उठता है कि यह कब तक उपलब्ध रहेगा? उत्तर रेलवे ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि यह ऑफर 14 जनवरी 2026 से शुरू हुआ है और 14 जुलाई 2026 तक एक्टिव रहेगा. यानी आपको अगले छह महीने तक इस ऑफर का लाभ उठाने का मौका मिलेगा. इसका मतलब यह है कि आप ट्रेन टिकट बुक करते वक्त इस छूट का पूरा फायदा उठा सकते हैं.
Rail One ऐप से ही मिलेगा डिस्काउंट
हालांकि यह डिस्काउंट का ऑफर आकर्षक है, लेकिन इसका फायदा केवल उस ऐप से मिलेगा, जो रेलवे द्वारा अधिकृत है. रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर आप अन्य किसी प्लेटफ़ॉर्म या वेबसाइट से जनरल टिकट बुक करते हैं, तो 3% की छूट नहीं मिलेगी. इसका उद्देश्य यह है कि स्टेशन पर टिकट काउंटरों पर होने वाली भीड़ को कम किया जा सके और यात्रियों को एक डिजिटल विकल्प प्रदान किया जा सके.
स्मार्ट यात्रियों की स्मार्ट ऐप!#RailOne App पर अनारक्षित टिकट बुक करते समय डिजिटल भुगतान करें और 3% तक की छूट पाएं। स्मार्ट विकल्प चुनें, बिना किसी टेंशन सफ़र का आनंद लें। pic.twitter.com/fyR69xeuuj
— Northern Railway (@RailwayNorthern) January 12, 2026
Rail One ऐप की खासियत
Rail One ऐप एक सुपर ऐप है, जिसे भारतीय रेलवे के लिए CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने तैयार किया है. यह ऐप IRCTC के साथ इंटीग्रेटेड है, जिससे यात्रियों को ट्रेन टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस चेक करना, ट्रेन ट्रैक करना, खाना ऑर्डर करना, रिफंड फाइल करना, और कोच पोजीशन जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. इस ऐप का इस्तेमाल एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर किया जा सकता है और यह Google Play Store तथा Apple App Store पर उपलब्ध है. ऐप को केवल आधिकारिक स्टोर से ही डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना को मिलेगा सोलर एनर्जी से उड़ने वाला पहला जासूसी ड्रोन, सीक्रेट ऑपरेशन में मिलेगी बड़ी मदद