'धुरंधर 2' में रहमान डकैत की होगी धमाकेदार वापसी? जानें अक्षय खन्ना को लेकर आदित्य धर की क्या है प्लानिंग

    Dhurandhar 2 Update: रिलीज के एक महीने बाद भी अगर कोई फिल्म सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी रहे, तो यह उसकी कहानी और किरदारों की ताकत को दर्शाता है. निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर वही करिश्मा दिखा रही है.

    Rahman Dacoit comeback in Dhurandhar 2 Aditya Dhar planning regarding Akshay Khanna
    Image Source: Social Media

    Dhurandhar 2 Update: रिलीज के एक महीने बाद भी अगर कोई फिल्म सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी रहे, तो यह उसकी कहानी और किरदारों की ताकत को दर्शाता है. निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर वही करिश्मा दिखा रही है. रणवीर सिंह की दमदार मौजूदगी के बीच एक और नाम जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया, वह है अक्षय खन्ना. फिल्म में ‘रहमान डकैत’ के किरदार में उन्होंने ऐसा असर छोड़ा कि उनकी एक्टिंग और डांस दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.

    ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का किरदार छोटा होने के बावजूद बेहद प्रभावशाली रहा. रहमान डकैत के रोल में उन्होंने जिस तरह गंभीरता, जुनून और स्टाइल को पर्दे पर उतारा, उसने दर्शकों को चौंका दिया. उनकी परफॉर्मेंस इतनी असरदार रही कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. खासतौर पर उनके डांस मूव्स सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियोज़ का हिस्सा बन गए, जिसने फिल्म की पॉपुलैरिटी को और बढ़ा दिया.

    क्या धुरंधर 2 में होगी अक्षय खन्ना की वापसी?

    पहले पार्ट की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद फैंस अब यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या अक्षय खन्ना ‘धुरंधर 2’ में भी नजर आएंगे. इस सवाल ने अब और भी तूल पकड़ लिया है. फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय खन्ना सीक्वल में दिखाई देंगे. 

    सोर्स के हवाले से बताया गया है कि वे करीब एक हफ्ते के शूट के लिए सेट पर लौटेंगे. इस बार उनके किरदार की बैक स्टोरी को विस्तार से दिखाया जाएगा और रहमान डकैत के रोल में कई नई लेयर्स जोड़ी जाएंगी.

    मेकर्स की चुप्पी, लेकिन इशारे साफ

    हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से अक्षय खन्ना की एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पहले पार्ट की एंडिंग ने दर्शकों को साफ संकेत दे दिया था कि कहानी आगे बढ़ने वाली है. 

    फिल्म के क्लाइमैक्स में दूसरे पार्ट का टीजर दिखाया गया था, जिसमें रणवीर सिंह के किरदार जसकीरत सिंह रंगी के अंडरकवर एजेंट हमजा बनने की झलक मिली थी. सीक्वल में हमजा के गैंगस्टर बनने और ल्यारी पर राज करने की कहानी को और गहराई से दिखाए जाने की तैयारी है.

    धुरंधर 2 की रिलीज डेट और स्टारकास्ट

    ‘धुरंधर 2’ को लेकर मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रणवीर सिंह एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगे. उनके साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और गौरव गेरा जैसे कलाकार फिल्म का हिस्सा होंगे. इस फिल्म का निर्देशन और स्क्रीनप्ले एक बार फिर आदित्य धर ही संभाल रहे हैं, जिससे फैंस को कहानी और ट्रीटमेंट से काफी उम्मीदें हैं.

    बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा क्लैश

    ‘धुरंधर 2’ की राह आसान नहीं होने वाली. बॉक्स ऑफिस पर इसका सीधा मुकाबला साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से होगा. दो बड़ी फिल्मों के इस टकराव ने अभी से सिनेमा जगत में उत्सुकता बढ़ा दी है.

    ये भी पढ़ें- राजस्थान में 15 से 22 जनवरी तक इन लोगों को मिलेगी फ्री बस सेवा, जानें क्यों लिया गया फैसला