PM Modi In Surat: गुजरात के सूरत में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजनीति और विकास पर जोर देते हुए एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खासतौर पर बिहार के लोगों की सराहना की और कहा कि उनकी यात्रा तब तक अधूरी होती, अगर वह सूरत में रह रहे बिहारवासियों से नहीं मिलते. मोदी ने बिहार के लोगों की राजनीति की समझ की तारीफ की और यह भी कहा कि बिहार ने जातिवादी राजनीति को नकारते हुए विकास की दिशा में एक नई सोच अपनाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा कि गुजरात में रहने वाले बिहार के लोग उनके लिए विशेष महत्व रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सूरत में रह रहे मेरे बिहारी भाइयों का हक बनता है कि मैं इस विजय के जश्न का हिस्सा बनूं.’’ उन्होंने यह भी कहा कि बिहार ने राजनीति की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है और अब हर जगह बिहार के लोग और उनकी प्रतिभा नजर आती है. मोदी ने यह स्पष्ट किया कि बिहार का विकास ही देश के समग्र विकास से जुड़ा है, और उनका मंत्र हमेशा ‘नेशन फर्स्ट’ रहा है.
LIVE: PM Shri @narendramodi addresses a gathering at Surat airport. https://t.co/PRYBfXjh5i
— BJP (@BJP4India) November 15, 2025
मोदी ने बिहार में बदलाव की सराहना की
रैली में मोदी ने बिहार की राजनीति पर भी टिप्पणी की और आरोप लगाया कि पिछले दो सालों से विपक्षी दलों के नेता बिहार में जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘बिहार में जातिवाद के इस जहर को चुनाव में नकार दिया गया है.’ मोदी ने बिहार के मतदाताओं की सराहना की और कहा कि यह चुनाव बिहार के विकास की दिशा को तय करने में अहम साबित होगा. उन्होंने इस जीत को विकास के प्रति बिहार के लोगों की गहरी ललक के रूप में देखा और दावा किया कि आने वाले दशकों में महिलाओं और युवाओं का वोट बैंक राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
बिहार के विकास की ओर मजबूती से कदम
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत और महागठबंधन की हार के बीच महज 10 प्रतिशत का वोट शेयर का फर्क दर्शाता है कि बिहार के लोग एकतरफा विकास की दिशा में वोट कर रहे हैं. मोदी ने इस जीत को बिहार के लिए ऐतिहासिक और विकास की ओर एक मजबूत कदम बताया. उनके मुताबिक, महिला और युवा मतदाताओं का सहयोग इस चुनावी नतीजे का एक अहम कारण बना, और यह भविष्य की राजनीति के लिए एक ठोस नींव तैयार कर रहा है.
बिहार की पहचान और उसकी राजनीति
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की पहचान अब सिर्फ जातिवाद और संघर्ष से नहीं, बल्कि उसकी राजनीतिक समझ, मेहनत और देश के विकास में योगदान से बन रही है. उन्होंने कहा कि बिहार ने जातिवाद की राजनीति को नकारते हुए यह साबित कर दिया कि वह समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए तैयार है. उन्होंने बिहार के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार हमेशा राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी और बिहार की प्रगति को देश की प्रगति के साथ जोड़कर काम करेगी.
यह भी पढ़ें- Google का बड़ा अलर्ट! ये गलती पड़ सकती है भारी, चुटकियों में हैक हो जाएगा आपका फोन