अटल जी की 101वीं जयंती पर PM मोदी का यूपी दौरा, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे उद्घाटन!

PM Modi visit to UP on the 101st birth anniversary of Atal ji

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आज एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रही है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ को औपचारिक रूप से राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

यह स्थल भारतीय राष्ट्रवादी विचारधारा के तीन प्रमुख आधार स्तंभों डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन दर्शन, सिद्धांतों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रमुख केंद्र बनेगा.