प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होंगे. पीएम मोदी राजकोट, अहमदाबाद और गांधीनगर में प्रमुख विकास कार्यक्रमों और राजनयिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व गुरुवार को गिर सोमनाथ जिले के वेरावल में शुरू हुआ. इसका आयोजन 1026 ई. में सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनवी के हमले के एक हजार वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा है.