पान खाया और जब थूकने का समय आया तो इधर-उधर सड़कों पर जगह देखकर थूक दिया. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो सावधान हो जाइए. अब ऐसा करना आपके लिए गलती साबित हो सकता है. इस पुरानी आदत पर आपको अब लगाम लगाना होगा. दरअसल अगर पब्लिक प्लेस पर थूकते हुए कोई व्यक्ति नजर आता है, तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.
फैसला पटना नगर निगम की ओर से लिया गया है. ये ऐसा कदम है जो ऐसे लोगों को सीधे तौर पर चुनौती देता है जो पान खाकर सीधे इधर-उधर थूक देते हैं और इस तरह पब्लिक प्लेस पर गंदगी फैलाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इसकी सजा भी दी जाएगी. आइए विस्तार से एक बार जान लेते हैं कि आखिर इसकी क्या सजा है और क्या है पूरा फैसला
सिर्फ जुर्माना ही नहीं चेहरा होगा पब्लिक
मिल जानकारी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पकड़ा गया तो इस नियम को तोड़ने वाले की पहचान पब्लिक कर दी जाएगी. पब्लिक से हमारा अर्थ है कि ऐसा करने वाले की तस्वीर टीवी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी. इसके पीछे का साफ मकसद है स्वच्छता और शहर में एक मजबूत संदेश भेजना कि पटना को स्वच्छ बनाया जाए और इस दिशा में एक बड़ा बदलाव लाया जा सके.
पटना:खुले में थूकने पर 500 रुपये जुर्माना
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) January 6, 2026
थूकने वालों को 'नगरशत्रु' कहा जाएगा
'नगरशत्रु' की तस्वीर स्क्रीन पर दिखेगी
Watch : https://t.co/1AEQXjXcmM#Patna #SpittinginPublicPlace #NagarShatru #Bharat24Digital@srishti55744598 @sarveshnews @NitishKumar @officecmbihar @Jduonline… pic.twitter.com/qkIr4hkGpe
जुर्माना भी लगेगा
हालांकि यदि ऐसी सजा मिल रही है तो ऐसा समझने की भूल न की जाए कि जुर्माने से बचा जा सकेगा. ऐसा नहीं है, नगर निगम का लक्ष्य राजधानी को स्वच्छ रखना है. इसी दिशा में काम करते हुए शहर की प्रगति करना है. इसी सोच के साथ सार्वजनिक जगहों पर थूकने और तंबाकू सेवन के बाद गंदगी फैलाने वालों पर अब नरमी नहीं, बल्कि सख्ती दिखाई देगी. बात करें जुर्माने की तो यदि कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इस फैसले से सुधार होगा साथ ही मौके पर ही लोगों को गलती का एहसास होगा.
नगर शत्रु घोषित कर दिया जाएगा
इतना ही नहीं इस खास अभियान के तहत गंदगी फैलाने वाले को पकड़े जाने पर नगर शत्रु घोषित किया जाने का भी फैसला लिया जाएगा. साथ ही शहर में VMD स्क्रीन पर ऐसे लोगों की तस्वीर भी दिखाई जाएगी. इस फैसले से लोग ऐसा करने पर 100 बार पहले सोचेंगे फिर जाकर ऐसा फैसला लेंगे. अब एक सवाल ये भी कि आखिर ऐसे लोगों को पकड़ा कैसे जाएगा? इसका भी हल निकाला गया है.
CCTV कैमरे लगाए गए हैं
जानकारी के अनुसार अभियान के तहत शहर में कई प्रमुख जगहों पर 3,300 से भी ज्यादा कैमरों को इंस्टॉल किया गया है. यानी अगर आप थूकेंगे तो सबूत कैमरे में कैद हो जाएगा. गांधी मैदान स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इन कैमरों पर नजर रखी जा रही है. सड़क, फ्लाईओवर या चौराहा-अब कोई भी गंदगी फैलाकर बच नहीं सकता.
राजधानी होगी सुंदर और स्वच्छ
वहीं अधिकारियों का ऐसा भी कहना है कि कूड़ा फैलाने और थूकने की इस आदत ने कई शहर को रेड स्पॉट में बदला है. जिसे बदलने की जरूर है. ये शहर की सुंदरता और स्वच्छता रैंकिंग पर असर डालता है. अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे कई इलाकों की तस्वीर में बदलाव आएगा और राजधानी की भी छवि साफ सुथरी होगी.
यह भी पढ़ें: बिहार में ठंड और घने कोहरे का कहर, 7 जनवरी तक कई जिलों में IMD ने जारी की चेतावनी