प्रयागराज में सभी स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने के आदेश, जानें क्यों लिया गया ये निर्णय

    Prayagraj Schools Closed: मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के पर्व को लेकर प्रयागराज में शिक्षा और आस्था दोनों ही ओर खास तैयारी देखने को मिली है. 16 जनवरी से 20 जनवरी तक शहर के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा.

    Orders to keep all schools closed in Prayagraj till January 20 this decision was taken
    Image Source: ANI/ File

    Prayagraj Schools Closed: मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के पर्व को लेकर प्रयागराज में शिक्षा और आस्था दोनों ही ओर खास तैयारी देखने को मिली है. 16 जनवरी से 20 जनवरी तक शहर के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर डीआईओएस पीएन सिंह ने यह आदेश जारी किया है और इसके कड़ाई से पालन का निर्देश दिया गया है.

    प्रयागराज में माघ मेला अपने पूरे जोरों पर है. मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के शुभ संयोग के चलते संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बुधवार सुबह तक लगभग 15 लाख लोग आस्था की डुबकी लगा चुके थे. इस बार अनुमान है कि स्नान पर्व पर 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे, जिससे सुरक्षा और व्यवस्थाओं की चुनौती भी बढ़ गई है.

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल हर जगह तैनात हैं. मेला प्रशासन ने 13 जनवरी से चार पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है. संगम तट पर घुड़सवार पुलिस, फुट पेट्रोलिंग, जल पुलिस और आरएएफ जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं.

    बाडराज कंपनी और ट्रैफिक डायवर्जन

    भीड़ प्रबंधन के लिए बाडराज कंपनी को भी तैनात किया गया है. श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचाने और वहां से उनके गंतव्य तक सुरक्षित वापस लौटने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान बनाया गया है.

    एआई कैमरों से मॉनिटरिंग

    भविष्य में भीड़ बढ़ने की स्थिति में प्रशासन ने आपातकालीन योजनाएं तैयार रखी हैं. एआई कैमरों के जरिए लगातार भीड़ की निगरानी की जा रही है, ताकि आवश्यकतानुसार तुरंत कार्रवाई की जा सके.

    ऐतिहासिक संयोग और धार्मिक महत्व

    23 साल बाद मकर संक्रांति पर मौनी अमावस्या का दुर्लभ संयोग बना है, जिससे इस दिन स्नान का महत्व कई गुना बढ़ गया है. श्रद्धालु सिर्फ प्रयागराज ही नहीं, बल्कि वाराणसी, अयोध्या और मथुरा जैसे अन्य धार्मिक शहरों से भी संगम घाट पर पहुंच रहे हैं. हर तरफ भक्तिभाव और आस्था की गूंज देखने को मिल रही है.

    ये भी पढ़ें- Solar Eclipse 2026: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें तारीख और समय, भारत में आएगा नजर?