अगर आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो जनवरी का यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर अपना खास ‘मुहूर्त महोत्सव’ शुरू करने का ऐलान किया है. यह सीमित अवधि का अभियान 14 जनवरी 2026 से दो दिनों तक चलेगा और चुनिंदा ओला स्टोर्स पर ही उपलब्ध होगा. इस दौरान कंपनी अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो के कई पॉपुलर मॉडल्स पर खास कीमतें और इंसेंटिव दे रही है.
Shakti बैटरी सिस्टम पर खास कीमतें
इस महोत्सव के तहत ओला का Shakti बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम खास दामों पर पेश किया जा रहा है. 1.5 किलोवाट-घंटे वाला वेरिएंट मात्र 10,000 रुपये में मिलेगा, जबकि 5.2 किलोवाट-घंटे की क्षमता वाला वेरिएंट 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, टॉप-स्पेक 9.1 किलोवाट-घंटे का कॉन्फ़िगरेशन 99,999 रुपये में उपलब्ध होगा. ये ऑफर सीमित संख्या में होंगे.Shakti 1.5 kWh दरअसल ओला इलेक्ट्रिक का पोर्टेबल रेजिडेंशियल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम है, जिसे घरों में पावर बैकअप, सोलर पैनल के साथ इंटीग्रेशन और वोल्टेज स्टेबलाइजेशन के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी अपने नए 4680 भारत सेल टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए ग्राहकों को अपग्रेड इंसेंटिव भी दे रही है.
मौजूदा ग्राहकों के लिए बोनस और एक्सचेंज फायदा
ओला के जो ग्राहक अपने पुराने मॉडल को अपग्रेड करना चाहते हैं, उन्हें 20,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा. वहीं, पेट्रोल या अन्य इंटरनल कंबशन इंजन वाले वाहनों से इलेक्ट्रिक पर स्विच करने वालों को 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ दिया जाएगा. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ स्टोर पर जाकर खरीदारी करने पर ही मिलेगी.
Revealing today’s Muhurat ✨
— Ola Electric (@OlaElectric) January 15, 2026
Your most auspicious moment to unlock the most exciting offers on the 4680 range.
Offers valid in stores only, during Muhurat hours.
Limited stock available. ⏳ pic.twitter.com/fyy96C6Il0
S1 Pro और Roadster X पर लिमिटेड डील
कुछ समय के लिए Ola S1 Pro (5.2 kWh बैटरी पैक) की कीमत 1,39,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 9.1 kWh बैटरी से लैस Roadster X को 1,49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. दोनों ही मॉडल ओला की खुद की विकसित 4680 भारत सेल टेक्नोलॉजी से लैस हैं और इनकी उपलब्धता भी सीमित है.
विस्तृत पोर्टफोलियो, कई बैटरी विकल्प
ओला Shakti चार अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन में आती है, जिसमें 1.5 kWh बैटरी और 1 kW मोटर से लेकर 9.1 kWh बैटरी और 6 kW मोटर तक के सेटअप शामिल हैं. सभी वेरिएंट में 4680 भारत सेल आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है. तीसरी पीढ़ी के S1 लाइनअप में S1 Pro , S1 Pro, S1 X और S1 X जैसे मॉडल शामिल हैं, जो 2 kWh से लेकर 5.2 kWh तक की बैटरी क्षमता में उपलब्ध हैं. वहीं मोटरसाइकिल सेगमेंट में Roadster X और Roadster X को 9.1 kWh तक की बैटरी के साथ पेश किया गया है, जो बेहतर रेंज और दमदार परफॉर्मेंस का वादा करते हैं. मुहूर्त महोत्सव ओला इलेक्ट्रिक के उन ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका है, जो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदने के साथ-साथ लेटेस्ट बैटरी टेक्नोलॉजी का फायदा उठाना चाहते हैं. सीमित समय और सीमित यूनिट्स के चलते, यह ऑफर जल्दी खत्म भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: दमदार रेंज, टॉप स्पीड... कैसा है Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access? खरीदने से पहले पढ़ें डिटेल