Mumbai BMC Election Date: महाराष्ट्र में लंबे समय से प्रतीक्षित नगर निगम चुनावों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 29 महानगरपालिकाओं में आज, 15 दिसंबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग का लक्ष्य है कि सभी स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी से पहले पूरे कराए जाएं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) सहित सभी 29 नगर निगमों के लिए मतदान 15 जनवरी को कराया जाएगा, जबकि मतगणना और नतीजों की घोषणा 16 जनवरी को की जाएगी. इन चुनावों के लिए राज्यभर में कुल 10,111 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. मतदाता सूची के लिए 1 जुलाई 2025 की वोटर लिस्ट को आधार बनाया जाएगा.
बीएमसी चुनाव की प्रक्रिया और अहम तारीखें
बीएमसी चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी. उम्मीदवार 2 जनवरी 2026 तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके बाद 3 जनवरी 2026 तक चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि पूरी प्रक्रिया तय समयसीमा के भीतर पूरी की जाएगी ताकि किसी तरह की प्रशासनिक देरी न हो.
क्यों अहम हैं बीएमसी चुनाव
महाराष्ट्र की राजनीति में बीएमसी चुनाव को हमेशा से बेहद अहम माना जाता रहा है. देश के सबसे अमीर नगर निगमों में शामिल बीएमसी न केवल आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि राजनीतिक ताकत का भी बड़ा केंद्र है. यही वजह है कि बीएमसी चुनावों को अक्सर राज्य की सियासत की दिशा तय करने वाला माना जाता है.
राजनीतिक दलों में बढ़ी हलचल
चुनाव की घोषणा होते ही महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. सभी प्रमुख राजनीतिक दल अब रणनीति बनाने, उम्मीदवार तय करने और संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं. गठबंधन, सीट बंटवारे और स्थानीय मुद्दों को लेकर बैठकों का दौर भी तेज होने की उम्मीद है. बीएमसी समेत अन्य नगर निगमों में होने वाले ये चुनाव आने वाले समय में राज्य की राजनीति पर गहरा असर डाल सकते हैं.
प्रशासनिक तैयारियों पर नजर
चुनाव आयोग ने भरोसा दिलाया है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे. सुरक्षा, मतदान व्यवस्था और मतदाता सुविधा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय किया जा रहा है. आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकारी घोषणाओं और नई योजनाओं पर भी रोक लग गई है.
कुल मिलाकर, महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों का ऐलान होते ही सियासी सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है. आने वाले हफ्तों में चुनावी माहौल और ज्यादा गर्म होने के आसार हैं, खासकर मुंबई महानगरपालिका को लेकर.
यह भी पढ़ें- सफेद रंग, 67 इंच हाइट.. पंजाब से हरियाणा आए इस घोड़े की कीमत जान रह जाएंगे दंग; डाइट सुन चकरा जाएगा दिमाग