WPL 2026: गुजरात की बैटिंग ने आखिरी ओवर में मचाया बवाल, MI को दिया 193 रन का टारगेट

    MI vs GG WPL 2026: वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के छठे मैच में गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार प्रदर्शन करते हुए 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

    MUMBAI INDIANS vs Gujarat Giants WPL 2026 WOMENS PREMIER LEAGUE
    Image Source: Social Media

    MI vs GG WPL 2026: वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के छठे मैच में गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार प्रदर्शन करते हुए 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात की बल्लेबाजों ने आखिरी दो ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया. खासकर, गुजरात की धाकड़ बल्लेबाज भारती फूलमाली ने अंतिम ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की.

    कनिका अहूजा और भारती फूलमाली की तूफानी पारी

    गुजरात की कनिका अहूजा ने 18 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे टीम का रन रेट काफी सुधरा. उन्होंने मिडिल ओवरों में रन गति बढ़ाने का काम किया. वहीं, भारती फूलमाली ने अंतिम दो ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों को बखूबी अपनी ताकत का अहसास कराया. 18वें ओवर के अंत तक वे केवल 6 गेंदों में 3 रन बना पाई थीं, लेकिन 20वें ओवर के समाप्त होते-होते उनका स्कोर 15 गेंदों में 36 रन हो चुका था. इस दौरान उन्होंने अपनी आखिरी 9 गेंदों में 33 रन बटोरे और गुजरात को 192 रन तक पहुंचाया.

    सोफी डिवाइन और बेथ मूनी की धीमी शुरुआत

    गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की शुरुआत खास नहीं रही. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 95 रनों की शानदार पारी खेलने वाली सोफी डिवाइन इस मैच में फ्लॉप रहीं और केवल 8 रन बनाकर आउट हो गईं. वहीँ, सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 33 रनों का योगदान दिया, लेकिन उनकी पारी अपेक्षाकृत धीमी रही, जिससे टीम को एक मजबूत शुरुआत नहीं मिल पाई.

    गुजरात जायंट्स की मजबूत फिनिश

    गुजरात जायंट्स की ओर से कप्तान एश्ले गार्डनर ने भी 11 गेंदों में 20 रन बनाए, जो टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए. इसके बाद जॉर्जिया वेयरहैम ने 43 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर एक बड़े टोटल तक पहुंचा. इन दोनों ने टीम को एक मजबूत फिनिश दिलाया और गुजरात ने कुल मिलाकर 192 रन बनाए.

    WPL इतिहास में तीसरा सर्वोच्च स्कोर

    गुजरात जायंट्स का यह स्कोर WPL इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सर्वोच्च स्कोर है. इसके अलावा, यह वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में पहला मौका है जब किसी टीम ने इतने बड़े स्कोर का निर्माण किया, बिना किसी बल्लेबाज द्वारा अर्धशतक बनाए. गुजरात ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि टीम के पास जीतने की पूरी क्षमता है, भले ही उन्होंने कोई अर्धशतक न बनाया हो.

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: आयुष बडोनी की एंट्री, अर्शदीप पर सस्पेंस... दूसरे ODI में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?