Kasganj Crime News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मां ने अपनी छोटी बेटी के ससुर के साथ मिलकर अपनी बड़ी बेटी शबनूर की हत्या करवा दी. इस खौ़फनाक वारदात में मां ने न केवल अपनी बेटी को धोखे से नशीला पदार्थ खिलाया, बल्कि बाद में उसकी हत्या कर शव को ठिकाने भी लगा दिया. इस मामले में पुलिस ने 9 दिन की कड़ी मेहनत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं इस घटनाक्रम के बारे में विस्तार से.
शबनूर की हत्या की साजिश
यह घटना कासगंज के सुन्नगड़ी थाना क्षेत्र की है, जहां शबनूर अपनी मां के घर आई थी. उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उसके साथ जो हो रहा है, वह उसकी जिंदगी की आखिरी मुलाकात होने वाली है. शबनूर की मां यासीन और उसकी छोटी बहन के ससुर रईस ने उसे घुमाने के बहाने बाजार ले जाने का प्लान बनाया. यहां उन्होंने शबनूर को चाउमीन खिलाई, जिसमें भांग मिला दी गई थी. इसके बाद शबनूर को नशा हो गया और वह बेहोश हो गई.
हत्या के बाद शव को लगाया ठिकाने
नशे की हालत में शबनूर को बाद में चाय भी पिलाई गई और फिर उसके साथ उस रास्ते पर ऐसा खौ़फनाक अपराध किया गया, जिसका जिक्र करना भी कठिन है. आरोपियों ने शबनूर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को ससुराल के गांव के पास फेंक दिया. हत्या के बाद, आरोपियों ने शबनूर के ससुराल वालों को फंसाने के लिए उसकी ससुराल का पता लिखकर शव के पास छोड़ दिया, ताकि पुलिस को यह लगे कि यह हत्या दहेज के विवाद में हुई है.
दहेज के आरोप में फंसाने की साजिश
आरोपियों की योजना केवल हत्या तक सीमित नहीं थी. दरअसल, उन्होंने शबनूर के ससुराल वालों को दहेज हत्या के मामले में फंसाने के लिए पुलिस में तहरीर दी थी, ताकि वे उनसे ब्लैकमेल कर सकें. शबनूर की मां ने दहेज एक्ट के तहत ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी और उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की, मामला रुपयों के लालच में बेटी की हत्या करने का सामने आया.
पुलिस की सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी
26 दिसंबर को शबनूर का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन आरोपियों ने मामले को घुमा दिया था. पुलिस की टीम लगातार मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी रही. अंततः 9 दिन बाद पुलिस ने अपनी कड़ी मेहनत से इस मामले का खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शबनूर की मां और उसकी छोटी बहन के ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने अपनी टीम की कड़ी मेहनत की सराहना की और बताया कि इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खौफनाक वारदात! बेल्ट से पीटा, फिर टाइल से कुचला सिर... चाचा-भतीजे ने सैल्समेन को बेरहमी से उतारा मौत के घाट