Maharashtra Civic Body Elections Results: महाराष्ट्र में रविवार, 21 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों की घोषणा हो रही है. मतगणना के शुरुआती रुझानों ने साफ कर दिया है कि राज्य में महायुति (बीजेपी-शिंदे शिवसेना-एनसीपी) का दबदबा बरकरार है. कुल 288 नगर पंचायत और नगर परिषद की सीटों में महायुति 213 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अकेले बीजेपी 129 सीटों पर सबसे आगे है, जबकि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) अपेक्षित प्रदर्शन से काफी पीछे नजर आ रही है.
विदर्भ की 100 सीटों में बीजेपी को 58 सीटों पर बढ़त हासिल है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना 8 और अजित पवार गुट एनसीपी 7 सीटों पर आगे है. कांग्रेस को 23 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि शिंदे-उद्धव गुट (यूबीटी) और शरद पवार गुट की पार्टी के खाते में इस क्षेत्र में कोई सीट नहीं गई. बाकी 4 सीटें अन्य के खाते में हैं.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: At a press conference, BJP leader Ravindra Chavan says, "... The people of Maharashtra have decided to go with the Mahayuti under Prime Minister Narendra Modi’s leadership. In the upcoming elections, considering the development work carried out by… pic.twitter.com/exaZytORnL
— ANI (@ANI) December 21, 2025
विदर्भ का आंकड़ा:
महायुति कुल- 73
एमवीए कुल- 27
मराठवाड़ा में महायुति का पलड़ा भारी
मराठवाड़ा की 52 सीटों में महायुति को 39 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है. बीजेपी को 25 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि शिंदे गुट 8 और एनसीपी 6 सीटों पर आगे है. एमवीए की स्थिति कमजोर रही, कांग्रेस और शिंदे (यूबीटी) को 4-4 सीटें, शरद पवार गुट की पार्टी को 2 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिल रही हैं.
मराठवाड़ा का आंकड़ा:
महायुति कुल- 39
एमवीए कुल- 13
उत्तर महाराष्ट्र में महायुति की बढ़त
उत्तर महाराष्ट्र की 49 सीटों में महायुति 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 18 सीटों पर आगे है, शिंदे गुट 11 और एनसीपी 7 सीटों पर. एमवीए को केवल 13 सीटों पर बढ़त मिली है, जिसमें कांग्रेस 5, यूबीटी 2, शरद पवार गुट 1 और अन्य 5 सीटों पर बढ़त में हैं.
उत्तर महाराष्ट्र का आंकड़ा:
महायुति कुल- 36
एमवीए कुल- 13
पश्चिम महाराष्ट्र और कोंकण में भी महायुति का दबदबा
पश्चिम महाराष्ट्र की 60 सीटों में महायुति 45 सीटों पर आगे है. बीजेपी 19, शिवसेना 14 और एनसीपी 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. एमवीए 15 सीटों पर ही बढ़त में है. कोंकण क्षेत्र की 27 सीटों में महायुति 20 सीटों पर बढ़त बना रही है. बीजेपी को 9, शिवसेना को 10 और एनसीपी को केवल 1 सीट पर बढ़त मिल रही है. एमवीए के खाते में 6 सीटें हैं.
मतगणना और मतदान की जानकारी
राज्यभर के विभिन्न मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती जारी है. महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दो दिसंबर को हुए पहले चरण के मतदान में 67.3 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 20 दिसंबर को दूसरे चरण में 23 निकायों के लिए केवल 47.04 प्रतिशत मतदाता ही मतदान के लिए पहुंचे थे.
इस समय रुझानों से साफ है कि महाराष्ट्र में महायुति का दबदबा कायम है और स्थानीय निकायों पर उसकी पकड़ मजबूत होती नजर आ रही है, जबकि एमवीए अपेक्षानुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar: राजधानी पटना को बड़ी सौगात, जिले में बनेगा चौथा आधुनिक औद्योगिक पार्क; 500 एकड़ का अधिग्रहण शुरू