डिस्काउंट इस शब्द को सुनते ही आप झटपट खरीदारी के लिए दौड़ जाते होंगे. खासतौर पर महिलाओं को इसका इंतजार रहता है. आज हम डिस्काउंट की बात इसलिए आपसे कर रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में डिस्काउंट के चक्कर में कई महिलाएं बेहोश हो गईं. क्या मामला है आइए विस्तार से जानते हैं.
जानकारी के अनुसार ये घटना रविवार को उस दौरान घटी जब एक दुकान ने ऑफर के तौर पर डिस्काउंट देना शुरू किया. शो-रूम में इतनी भीड़ हुई कि अफरा-तफरी मचना शुरू हो गई. भारी भीड़ का कारण था 5 हजार की साड़ी 500 रुपये में बेची जा रही थी. अब इतना डिस्काउंट सुनते ही कुछ ही देरी में काफी भीड़ लगी. भीड़ इतनी बढ़ गई कि हालात बेकाबू हो गए, और स्थिति भगदड़ की मची. इस दौरान कई महिलाएं दबकर बेहोश भी हुईं.
नई दुकान का हुआ उद्घाटन
दुकानदार ने नई दुकान खोली और अच्छी बिक्री के लिए ऑफर रख दिया. हालांकि डिस्काउंट का प्रचार एक या फिर दो दिन पहले नहीं तीन महीने से सोशल मीडिया पर किया जा रहा था. लोगों को दुकान खुलने का इंतजार था. कई इंफ्लुएंसर्स शो-रूम आकर 199 रुपये से 599 रुपये तक की साड़ियों के वीडियो बना रहे थे, जो तेजी से वायरल भी हुए. महिलाएं इन्हीं वीडियो को देखकर काफी उत्साहित भी हुईं.
अचानक दौड़ पड़ीं महिलाएं
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे उद्घाटन होने वाला था. महिलाएं और लड़कियां दोनों ही लाइन लगाकर इंतजार कर रही थीं. सुबह 11 बजे दुकाने के खुलते ही महिलाएं अचानक दौड़ी जिसके कारण स्थिति बेकाबू हो गई. जो अनुमान लगाया गया था उससे कई अधिक महिलाएं एक साथ शो-रूम पहुंच गई और हजारों की तादात में दुकान पर महिलाएं थी. बताया गया कि त्रिमूर्ति रोड पूरी तरह जाम हो गई. क्योंकि भीड़ ज्यादा बढ़ गई थी इस कारण महिलाओं को सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी. बताया गया की तीन महिलाएं भीड़ में बेहोश हो गईं. जबकि कई छोटे बच्चे भी अपने परिजनों से बिछड़ गए. हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने दी हिदायत
वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात बरतना शुरू किया. 2 बजे छंटनी शुरू की जिसके बाद भीड़ कम हुई. पुलिस ने अस्थायी रूस से दुकान को बंद किया. साथ ही सड़क पर ट्रैफिक सामान्य किया गया. घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की सख्त हिदायत दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने.
यह भी पढ़ें: आज रात 12 बजे बम ब्लास्ट होगा... संजय राउत के घर के बाहर मिली कार पर लिखे संदेश से हड़कंप, जांच शुरू