राजस्थान के स्कूलों में मनाया जाएगा महाराणा प्रताप का राज्यारोहण दिवस, भजनलाल सरकार ने लिया फैसला

    राजस्थान के स्कूलों में अब हर साल 28 फरवरी को महाराणा प्रताप का राज्यारोहण दिवस मनाया जाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान इस महत्वपूर्ण घोषणा को सार्वजनिक किया.

    Maharana Pratap s coronation day will be celebrated in Rajasthan schools
    Image Source: Social Media

    जयपुर: राजस्थान के स्कूलों में अब हर साल 28 फरवरी को महाराणा प्रताप का राज्यारोहण दिवस मनाया जाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान इस महत्वपूर्ण घोषणा को सार्वजनिक किया. इस फैसले के बाद, बच्चों को महाराणा प्रताप के शौर्य और संघर्ष से प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा.

    सीपी जोशी की पहल

    भाजपा सांसद सीपी जोशी ने इस प्रस्ताव को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा था. उन्होंने इस पत्र में मांग की थी कि महाराणा प्रताप से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्यक्रम शिविरा पंचांग में शामिल किया जाए ताकि स्कूली बच्चों के बीच इसे मनाया जा सके. उनका यह सुझाव था कि इस आयोजन का आयोजन शिक्षा सत्र के बीच हो, ताकि बच्चे इस दिन के महत्व को समझ सकें और इतिहास से जुड़े इस प्रेरणादायक व्यक्तित्व को जान सकें.

    मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार

    सीपी जोशी के पत्र को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस पर सकारात्मक कदम उठाया. जोशी ने इस फैसले पर आभार जताया और मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया. इस आयोजन से न केवल महाराणा प्रताप के योगदान को याद किया जाएगा, बल्कि विद्यार्थियों में अपने इतिहास और वीरता को लेकर गर्व भी जागेगा.

    सीएम और शिक्षा मंत्री का सीपी जोशी ने जताया आभार

    इस पर सांसद सीपी जोशी ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार जताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन स्वाभिमान, राष्ट्रभक्ति, त्याग और आत्मसम्मान का प्रतीक है. राज्यारोहण दिवस के आयोजन से विद्यार्थियों को उनके जीवन दर्शन और संघर्ष गाथा से प्रेरणा मिलेगी. उनमें राष्ट्रगौरव और सांस्कृतिक चेतना का भाव जागृत होगा. यह पहल नई पीढ़ी को भारत की गौरवशाली परंपरा और महापुरुषों के आदर्शों से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी.

    ये भी पढ़ें: RPSC ने साल 2026 में होने वाली 16 बड़ी परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी, इस महीने में होगा पहला एग्जाम