उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के साथ-साथ एक बड़े सामाजिक संदेश के जरिए देशवासियों को आगाह किया.
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगर समाज जाति, मत और संप्रदाय के नाम पर बंटता रहा, तो इसके परिणाम बेहद गंभीर होंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात आज बांग्लादेश में देखने को मिल रहे हैं, वही स्थिति भारत के लिए भी खतरा बन सकती है, अगर समाज को आपसी मतभेदों में उलझाया गया.